BAREILLY: दो दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए शासन के आदेश पर डीएम गौरव दयाल ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। प्ले ग्रुप से लेकर क्लास क्ख् तक के सभी स्कूल ख्7 और ख्8 अप्रैल को पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सैटरडे को नेपाल में आए भीषण भूकंप से काफी तबाही हुई है। भूकंप के झटके शहर में भी महसूस किए गए। यही नहीं संडे दोपहर को भी भूकंप के दोबारा झटके महसूस किए गए। ऐसे में स्कूलों में किसी भी प्रकार की इंसीडेंट से बचने के लिए प्रशासन ने यह निर्देश दिया है।

खुले रहेंगे डिग्री कॉलेजेज

स्कूल तो बंद रहेंगे लेकिन यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजेज सुचारू रूप से चलेंगे। इस समय डिग्री कॉलेजेज में एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं। आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज के लिए अवकाश का आदेश नहीं आया है। सभी कॉलेजेज में एग्जाम अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही कंडक्ट किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive