पब्लिक के बाद अब एसएसपी को 'धोखा'
वैरीफिकेशन के रिकॉर्ड में कर रहे खेल
क्रॉस चेक के बाद गिर सकती है लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज > BAREILLY: अब तक तो सिटी पुलिस आम पब्लिक को ही झूठ बोलती आई है, लेकिन अब ये एसएसपी के सामने भी खेल कर रहे हैं। अब थाना पुलिस की एक और कारस्तानी सामने आई है। दरअसल एसएसपी बदमाशों पर लगाम कसने के लिए सभी बदमाशों का वैरीफिकेशन करा रहे हैं लेकिन थाना पुलिस गलत फीगर एसएसपी तक पहुंचा रहे हैं। जैसे ही एसएसपी को इसकी भनक लगी तो उनका पारा चढ़ गया। अब उन्होंने सभी फीगर का क्रॉस चेक कराने की तैयारी की है। जिस थाने के फीगर में गड़बड़ी पाई गई उस थाना के पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है। वैरीफिकेशन के लिए चलाए जा रहे अभियानएसएसपी जे रवींदर गौड बदमाशों पर लगाम कसने और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पिछले क्भ् दिनों से सभी बदमाशों का वैरीफिकेशन करा रहे हैं। इसके लिए सभी थानों की पुलिस अभियान चलाती है। शाम को अभियान की रिपोर्ट एसएसपी ऑफिस पहुंचती है। एसएसपी को शिकायत मिली है कि वैरीफिकेशन के अभियान में खेल किया जा रहा है। कुछ पुलिसकर्मी बिना वैरीफिकेशन के ही फीगर बता दे रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि इसे जल्द ही क्रॉस चेक कराया जाएगा। अभियान के तहत कुछ बदमाशों के लापता होने के बारे में बताया जा रहा है, लेकिन अब सभी लापता बदमाशों के बारे में भी पुलिस को पता लगाना पड़ेगा। जल्द ही वह खुद थानों में जाकर फीगर चेक करने के साथ-साथ बदमाशों का वैरीफिकेशन कर सकते हैं।
डिलीवरी सिस्टम में किया जाएगा सुधार वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने डिलीवरी सिस्टम में भी सुधार लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर फरियादी आते हैं तो तरह-तरह की शिकायतें करते हैं। कोई कहता है कि उनके केस में आईओ ने जांच ठीक नहीं की, कोई कहता है कि एफआर गलत लगा दी तो कोई कहता है कि चार्जशीट रोक ली है। यही नहीं आईओ द्वारा वसूली की भी शिकायतें मिलती हैं। बार-बार आईओ बदलने से केस की जांच ठीक होना संभव नहीं है लेकिन ऐसे आईओ पर लगाम लगाई जा सकती है। इसके लिए फरियादी के सामने ही आईओ से सवाल जबाव किए जा रहे हैं। हर हाल में डिलीवरी सिस्टम को सुधारा जाएगा।