ठंड से एक और बच्ची की मौत, कोहराम
-मासूम कई दिनों से निमोनिया से पीडि़त थी
-बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही ठंड शीशगढ़ : इलाके में ठंड एक और बच्ची की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मासूम कई दिनों से निमोनिया से पीडि़त थी। क्षेत्र में दो बच्चियां पहले ही ठंड के कारण मौत का शिकार हो चुकी है। कस्बे के मोहल्ला शरीफनगर निवासी मुजीबुर्रहमान की 4 वर्षीय पुत्री इरमा को ठंड लग गयी थी, जिससे वह निमोनिया की चपेट में आ गई। उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। सैटरडे रात बच्ची की मौत हो गई। थर्सडे शेरगढ़ क्षेत्र के गांव नगरिया कलां निवासी नबी अहमद की पांच वर्षीय बेटी इलशिफा की ठंड से मौत हो चुकी है। इसके अलावा कस्बा निवासी इकबाल खां की दो माह की बेटी ठंड के चलते जान चली गई थी।फतेहगंज और बहेड़ी में हो चुकी मौत
ठंड के कारण कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एवं बहेड़ी में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई बच्चे निमोनिया के शिकार हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग निमोनिया से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति गुस्सा है।