BAREILLY: बीसीबी के लॉ डिपार्टमेंट के डॉ। एमसी रस्तोगी अब आरयू के लॉ डिपार्टमेंट के डीन नहीं रहेंगे। आरयू में पिछले एक वर्ष से लॉ के डीन का विवाद चल रहा है। राजभवन ने इस मैटर में मध्यस्तता करते हुए यह विवाद खत्म कर दिया है। एक वर्ष पहले डॉ। शिफाली यादव और डॉ। रीना के बीच डीन पद का विवाद ऐसा बढ़ा कि ऑफिस में ताला लटक गया। पहले डॉ। शिफाली ने पद पर दावेदारी ठोकते हुए ऑफिस में ताला जड़ दिया था। इसके बाद डॉ। रीना ने खुद को डीन बने रहने की दावेदारी करते हुए भी ताला जड़ दिया। इससे पहले डॉ। रीना ने इस मैटर को कोर्ट के शरण में भी ले गई। आरयू ने बीच का रास्ता निकालने के लिए फिलहाल डॉ। एमसी रस्तोगी को डीन बना दिया गया था।

कॉलेज को नहीं मिल सकता पद

राज्यपाल की तरफ से आए लेटर में यह साफ मेंशन किया गया है कि यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट के प्रशासनिक पद पर कॉलेज के किसी टीचर को नियुक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने नियमानुसार डॉ। शिफाली को डीन पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।

Posted By: Inextlive