Bareilly: कफ्र्यू की कैद किस तरह जानलेवा हो चुकी है इसकी बानगी संडे को देखने को मिली. कैंट थाना क्षेत्र में ईद का त्यौहार ढंग से न मना पाने की बात एक महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी और खुद को आग लगा ली. सदर निवासी नुजहत ईद को लेकर काफी एक्साइटेड थी पर कफ्र्यू के चलते ऐसी तंगी हुई कि पति तनवीर उसे नए कपड़े नहीं दिला सका. यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई. घटना के बाद उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


थी आर्थिक तंगीतनवीर हुसैन ने बताया कि वह सब्जी बेचकर अपना घर चलाता है। इतने दिनों से कफ्र्यू लगे होने की वजह से ढंग से बिक्री नहीं हो रही। उसका कहना है कि नुजहत ईद के लिए नए कपड़ों की डिमांड कर रही थी। उसका धंधा मंदा चल रहा है, इसलिए घर में पैसों की तंगी चल रही है। कपड़े कैसे दिलाता। नुजहत और तनवीर की 2 महीने की बेटी भी है।हुआ था झगड़ा


संडे को शाम लगभग 4 बजे तनवीर के घर पहुंचने पर नुजहत ने उससे फिर नए कपड़े मांगे। इस पर तनवीर और नुजहत में काफी बहस हुई। झगड़े के बाद नुजहत पर परेशानी इस कदर हावी हो गई कि उसने किचन नें जाकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। तनवीर ने बताया कि वह उस वक्त बाथरूम में था। शोर सुनकर बाहर निकला तो शॉक्ड रह गया। किसी तरह आग बुझाकर नुजहत को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया। बर्न डिपार्टमेंट की एसएन एम लाल ने बताया कि नुजहत लगभग 50 परसेंट जल गई है। हालांकि खतरे से बाहर है।परिजन छोड़ गए अकेला

तनवीर और नुजहत की लव मैरिज घर वालों की मर्जी के बगैर हुई थी। घर वालों से सपोर्ट न मिलने के कारण दोनों सदर में अलग कमरा लेकर रहते थे। शायद यही वजह थी कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में नुजहत को गंभीर हालत में छोड़कर परिजन चले गए। बर्न डिपार्टमेंट में कैंट पुलिस ने नुजहत का बयान लिया। बयान में नुजहत ने ये कबूल कर लिया कि तंगी से परेशान होकर उसने खुद को आग लगा ली थी।

Posted By: Inextlive