BAREILLY:

होली के दिन रोडवेज पर मृत मिले अधेड़ की संडे को शिनाख्त हो गई। दिल्ली में जमुनापार निवासी किशन नाथ गोस्वामी ने मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई खेमनाथ गोस्वामी के तौर पर की। किशन नाथ ने बताया कि उनके भाई पहले प्राइवेट वाहन चलाते थे। बीमारी के चलते कुछ दिन पहले वाहन छोड़ दिया और घर पर रहने लगे। होली के दिन दवाई लेने के बाद वह पूरनपुर में अपनी बहन माधवी के घर जाने को निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं लग सका। जेब से मिली डायरी के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क साधा तो संडे को किशन नाथ ने उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में उनकी मौत का कारण बीमारी बताया गया है।

बवाल के बाद भी नहीं सुध्ारे उपद्रवी

BAREILLY:

सैटरडे को प्रेमनगर थाना स्थित अशरखां छावनी में छेड़खानी को लेकर हुए बवाल हुआ था। दो समुदाय के बीच तनातनी के माहौल में फायरिंग और पथराव की सूचना भी थी। लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार कर दिया था। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर बवालियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने संडे को स्थानीय निवासी इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले काजी हसन नूरी मियां को स्थानीय म् अज्ञात युवकों ने बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। उसी हालत में नूरी मियां ने एसपी सिटी से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि पथराव के बाद से ही पुलिस द्वारा मामले को शांत कराने के लिए अशरफ खां छावनी में गश्त चल रही है।

Posted By: Inextlive