'मृत' ने साथियों संग की थी ज्वैलर से लूट
आंवला के ज्वैलर सुधीर के साथ हुई लूट का खुलासा
खुद को मृत घोषित कर चुके शख्स ने साथियों के संग की थी लूट सामने की दुकान के ज्वैलर ने रची थी लूट की प्लानिंग BAREILLY: एक 'मृत' व्यक्ति ने आंवला के ज्वैलर सुधीर खंडेलवाल को गोली मारकर लूट की थी। इसमें उसके पांच अन्य साथी भी शामिल थे। लूट की प्लानिंग ज्वैलर के सामने वाले ज्वैलर ने अपने ही घर में रची थी। पुलिस ने खुद के मृत होने की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गई ब्ख् लाख की ज्वैलरी भी बरामद कर ली है। यह ज्वैलरी खेत में छुपाई गई थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे भी बरामद किए हैं। गोली मारकर लूटा था बैग8 जुलाई की रात आंवला के पक्का कटरा में ज्वैलर सुधीर खंडेलवाल के पैर में गोली मारकर बदमाशों ने ज्वैलरी व नकदी से भरा बैग लूट लिया था। सैटरडे को पुलिस को सूचना मिली कि ज्वैलर को लूटने वाले बदमाश चोरी का माल ठिकाने लगाने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मास्टर माइंड ज्वैलर राहुल खंडेलवाल भी है। वहीं तीन अन्य बदमाशों की पहचान मृत व्यक्ति छोटे उर्फ छोटेलाल, नंदन और जय सिंह हैं। वहीं जितेंद्र और महेंद्र अभी भी फरार हैं।
खेत मैं छुपाई ज्वैलरी एसएसपी जे रविंद्र गौड ने बताया कि राहुल खंडेलवाल की दुकान सुधीर खंडेलवाल की दुकान के ठीक सामने है। किसी बात को लेकर राहुल, सुधीर से दुश्मनी रखता था। उसने अपने पड़ोसी जय सिंह के साथ सुधीर को लूटने की प्लानिंग की। इस प्लानिंग में छोटे, जितेंद्र, महेंद्र और नंदन को शामिल कर लिया। राहुल स्मार्टफोन का मास्टर माइंड है और इसी के जरिए वह बदमाशों को लोकेशन दे रहा था। राहुल ने तय किया था कि वह लूटी हुई ज्वैलरी का हिस्सा सबमें बांट देगा। छोटे ने ज्वैलरी अपने खेत में छुपायी थी। ऐसे मरा थ्ा छोटेछोटे उर्फ छोटेलाल आंवला का ही रहने वाला है। उस पर ख्भ् मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष ख्009 में छोटे ने किसी पर जानलेवा हमला किया था। इस दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस को चकमा देने के बाद वह बदायूं भाग गया और वहां किसी अन्य मुकदमे में जेल चला गया। इसके बाद उसने अपने घर वालों की मदद से खुद को मरा घोषित कर दिया। उसकी मां थाना में गई और किसी दूसरी बॉडी की पहचान कर उसे अपना बेटा छोटे बता दिया। यही नहीं थाना में अज्ञात के खिलाफ फ्0ख् की एफआईआर भी दर्ज करा दी। किसी दूसरी बॉडी का परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया, जिससे गांव व पुलिस ने उसे मरा समझ लिया। पुलिस की मानें तो वह तीन बार ऐसा कर चुका था।