- गांव में पहुंचकर पत्‍‌नी व कई लोगों से की पूछताछ

BAREILLY: चुनाव के दौरान पोलिंग सेंटर के बाहर आत्मदाह करने वाला हरी सिंह उर्फ हरिया अब प्रशासन की गले की फांस बनता जा रहा है। एससी-एसटी आयोग ने भी इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। संडे को एससी-एसटी आयोग की टीम हरिया के घर पहुंची। टीम ने हरिया की पत्‍‌नी व परिवार वालों से बातचीत की। उन्होंने गांव वालों से भी इस बारे में पूछताछ की। टीम के साथ एसडीएम आंवला भी माैजूद रहे।

पोलिंग सेंटर के बाहर किया थ्ा आत्मदाह

हरिया ने क्7 अप्रैल को रामभरोसे इंटर कॉलेज पोलिंग सेंटर के बाहर आत्मदाह कर लिया था। हरिया की पत्‍‌नी वीरावती ने का आरोप है की हरिया को वोट डालने नहीं दिया गया, जिससे नाराज होकर उसने आत्मदाह कर लिया। प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए जल्दबाजी में एसडीएम व सीओ की जांच सौंपी थी। कुछ ही घंटे में जांच पूरी होने के बाद इसे चुनाव आयोग को भेज दी गई थी। जब मामले ने तूल पकड़ा तो शनिवार को प्रशासन ने हरिया के परिवार को कई योजनाओं का लाभ देने का वादा कर दिया था। हालांकि प्रशासन अभी भी अपनी रिपोर्ट पर कायम है। एडीएम ई अरुण कुमार ने बताया कि एससी एसटी की टीम ने गांव में जाकर जांच स्टार्ट की है। हमने जो रिपोर्ट भेजी है वो पूरी तरह से सही है।

Posted By: Inextlive