शहर के घी कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले लापता मजदूर की लाश बरामद हुई है. मृतक के परिजनों ने आलमगिरीगंज के घी कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने सुभाषनगर थाने पर हंगामा किया. सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश राय ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बरेली (ब्यूरो)। शहर के घी कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले लापता मजदूर की लाश बरामद हुई है। मृतक के परिजनों ने आलमगिरीगंज के घी कारोबारी पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज न करने पर परिजनों ने सुभाषनगर थाने पर हंगामा किया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश राय ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

यह है मामला
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाला रवि शर्मा आलमगिरीगंज में एक घी कारोबारी की दुकान में काम करता था। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति कारोबारी के पास करीब आठ साल से काम कर रहा था। रोजाना की तरह 24 मार्च को पति काम पर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। तब से ही परिजन रवि शर्मा को तलाश कर रहे थे, लेकिन रवि का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। आरोप है कि इस दौरान परिजन घी कारोबारी के पास भी रवि शर्मा की जानकारी के लिए गए थे। घर वालों का कहना है कि कारोबारी ने शुरुआत में कोई जवाब नहीं दिया। बाद में कुछ पता चलने पर सूचना देेने की बात कहकर परिवार को वापस लौटा दिया।

परिजनों ने की पहचान
मृतक के रिश्ते के भाई आशीष कुमार ने बताया कि रवि के लापता होने के बाद रिश्तेदार और मित्रों ने उसे काफी तलाश किया। बावजूद इसके रवि का कोई सुराग नहीं लगा। घर वाले और दोस्त लगातार जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर काट रहे थे। वेडनेसडे को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने फरीदपुर में मिले शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त की।

हत्या कर शव फेंकने का आरोप
मृतक की पत्नी उर्मिला ने आरोप लगाया है कि घी कारोबारी ने उसके पति को बंधक बनाकर हत्या की। इसके बाद पति के शव को फरीदपुर में ले जाकर फेंकर दिया। आरोप है कि दो माह पूर्व भी घी कारोबारी ने उसके पति से मारपीट की थी।

चोट के निशान, बिसरा सुरक्षित
आशीष ने बताया कि रवि शर्मा के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। शव देखकर लग रहा है कि रवि शर्मा के साथ मारपीट करने के बाद हत्या की गई है। वहीं फरीदपुर पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टरों ने शव का बिसरा सुरक्षित किया है।

थाना विवाद में फंसा मामला
फरीदपुर पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया था। आगे की कार्रवाई सुभाषनगर पुलिस को ही करनी है। जबकि सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश राय ने फरीदपुर से कार्रवाई होने की बात कही है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित किया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
संदीप सिंह, सीओ थर्ड

Posted By: Inextlive