रस्सी से पीछे की ओर बंधे थे हाथ परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

बरेली (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खुर्द निवासी युवक की हत्या करने के बाद हत्यारों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पास के ही गांव परौरा के जंगल में शीशम के पेड़ से लटका दिया। लेकिन, हत्यारे एक चूक कर गए, जिससे शव को देख हत्या की बात स्पष्ट रूप से कही जा सकती है। दरअसल हत्यारे पीछे की ओर रस्सी से बंधे मृतक के हाथों को खोलना भूल गए। सूचना पर पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खुर्द निवासी शिशुपाल गंगवार पुत्र भजनलाल की शनिवार को दिनदहाड़े किसी ने हत्या करने के बाद शव पास के ही गांव परौरा के जंगल में अनुबिस डिग्री कॉलेज से करीब 500 मीटर की दूरी पर शीशम के पेड़ से लटका दिया। हत्यारे जल्दबाजी में पीछे की ओर रस्सी से बांधे गए हाथों को खोलना भूल गए। मृतक के भाई महीपाल ने बताया कि उनके भाई शिशुपाल के पास आठ लाख रुपए थे। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक उसे हुरहुरी चौराहा पर देखा गया था। उसके बाद वह लापता हो गया। दोपहर के बाद तलाश शुरू की गई। लेकिन नतीजा सिफर रहा। दोपहर बाद परिजनों ने लोकवाणी केंद्र संचालक राजू से शिशुपाल की लोकेशन ट्रेस करवाई तो वह परौरा स्थित बाग की मिली। इस पर जब वे वहां पहुंचे तो शिशुपाल का शव पेड़ से लटका था और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शिशुपाल के परिवार में पत्नी प्रभा देवी के अलावा तीन बच्चे हैं। उनका पूरा परिवार बालाजी राजस्थान में दर्शन के लिए गया था। जिस समय उनके परिजनों को हत्या की सूचना मिली तो वह बालाजी दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। शिशुपाल की हत्या की सूचना मिलते ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


वर्जन
मीरगंज के गांव परौरा के जंगल में पेड़ से युवक का शव लटका मिला है। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। क्योंकि मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर रस्सी से बंधे थे। यह संभव नहीं कि हाथ बंधे होने के बाद कोई सुसाइड कर ले। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

________________________________________

ये कैसा सुसाइड, जमीन पर टिके थे घुटने
बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव नत्थू रमपुरा में शनिवार को एक युवक का शव गांव के पास ही आम के बाग में लटका मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि गले में रस्सी का फंदा लगा था और दोनों घुटने जमीन पर टिके थे। यह कैसे संभव है कि घुटने जमीन पर टिके होने के बाद कोई सुसाइड कर ले। ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी ने हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटकाया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी है।

वापस नहीं लौटे
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव नत्थू रमपुरा निवासी 35 वर्षीय डालचंद शनिवार की शाम सात बजे घर से निकले और वापस नहीं लौटे। देर रात तक परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार की सुबह गांव के पास ही आम के बाग में टहलने गए बच्चों ने डालचंद का शव लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना के करीब डेढ़ घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस और परिवार के लोग भी शव लटका देखकर उलझन में पड़ गए कि यह कैसा सुसाइड है कि दोनों घुटने जमीन पर टिके हैं। परिजनों ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है। फिलहाल परिजनों ने मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive