नए सीनियर डीसीएम ने किया जंक्शन का दौरा, कहा गंदगी बहुत ज्यादा

रेट से ज्यादा वसूली पर पे एंड यूज टॉयलेट संचालक का काटा चालान

प्लेटफॉर्म व ट्रेन में आधा दर्जन से ज्यादा बेटिकट पैसेंजर्स पकड़े गए

BAREILLY:

जंक्शन पर सैटरडे को सीनियर डीसीएम पुष्पराज ने रेलवे अधिकारियों संग दौरा किया। एनआर मुरादाबाद डिविजन में थर्सडे को ही नए सीनियर डीसीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वाले पुष्पराज ने जंक्शन पर गंदगी का नजारा देख नाराजगी जताई। दोपहर एक बजे सीनियर डीसीएम के जंक्शन पर पहुंचते ही रेलवे अधिकारी आनन-फानन में व्यवस्था सुधारने में जुट गए। सीनियर डीसीएम ने मुसाफिरों को मिलने वाली सुविधाओं पर खास नजर रखी। सीनियर डीसीएम ने कहा कि जंक्शन पर उनकी पहली विजिट की वजह रेलवे अधिकारियों व स्टाफ को पहले से ज्यादा एक्टिव बनाना है। साथ ही पब्लिक को स्टेशन व ट्रेनों में अपने घर की तरह सफाई रखने और बेटिकट जर्नी न करने का मेसेज देना है।

हट गया पार्सल का एनक्रोचमेंट

दोपहर क्.फ्भ् बजे प्लेटफॉर्म क् पर दौरा करते ही सीनियर डीसीएम ने बेतरतीब तरीके से रखे पार्सल पर नाराजगी जताई। इस पर पार्सल घर व आरएमएस के सामने रखे सामान फटाफट हटने लगे। पानी के बूथ पर अवैध तरीके से पार्क की गई रेलवे स्टाफ के वाहन भी हटने लगे। सीनियर डीसीएम ने पार्सल घर में ख्00ख् से स्टोर में रखे सामान पर सवाल किए। इसके बाद वह पीआरएस पहुंचे। यहां टिकट बुकिंग व स्पेशल कैंसिलेशन के रिकार्ड चेक किए। सीनियर डीसीएम ने रेलवे की कैटीन पहुंचकर वहां किचेन का हाल भी देखा। किचेन में कैंटीन संचालक को एग्जॉस्ट फैन लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कैंटीन में मुसाफिरों से खाने की क्वालिटी और रेट की जानकारी ली।

पे एंड यूज टॉयलेट पर कार्रवाई

पीआरएस से निकलकर सीनियर डीसीएम ने पे एंड यूज टॉयलेट्स का हाल देखा। यहां रेट लिस्ट आम दिनों मं वसूले जाने के मुकाबले आधे ही दिख रहे थे। पे एंड यूज से बाहर निकलते ही इलाहाबाद के अनिल कुमार ने सीनियर डीसीएम से ज्यादा वसूली की कंप्लेन की। इस पर सीनियर डीसीएम ने तुरंत टॉयलेट के संचालक बाबू लाल के खिलाफ भ्00 रुपए का चालान काटने के निर्देश दिए। साथ ही पे एंड यूज की पुरानी शिकायतों की फाइल मंगाकर इसका ठेका रद करने के निदर्1ेश दिए।

बेटिकट मुसाफिराें से वसूली

सीनियर डीसीएम के एसएस ऑफिस की ओर जाने के दौरान ही प्लेटफॉर्म क् पर लखनऊ से कटरा जाने वाली 0ब्9ब्क् ट्रेन आ गई। ट्रेन के विकलांग कोच में सामान्य मुसाफिरों को देखते ही सीनियर डीसीएम ने कोच की तलाशी के निर्देश दिए। इसमें बिना टिकट जर्नी कर रहे उत्तराखंड पुलिस के रणवीर सिंह चौहान, शाहजहांपुर स्टेशन पर टीटीई के बेटे सतपाल सहित आधा दर्जन लोगों को पकड़ा। सभी का मौके पर ही चालान काटा गया। वहीं सीनियर डीसीएम के सामने ही रेलवे ट्रैक पारकर प्लेटफॉर्म क् पर पहुंचे एक आदमी को पकड़कर उसका चालान काटा गया।

Posted By: Inextlive