BAREILLY: ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजूकेशन के लिए डाटा अपलोड करने के लिए आरयू ने कॉलेजेज को बार-बार नोटिस दिया। बावजूद इसके कुछ कॉलेजेज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब ऐसे कॉलेजेज के प्रति आरयू कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आरयू ने ऐसे कॉलेजेज की किसी भी फाइल को तब तक ओके ना करने का डिसीजन लिया है जब तक वे डाटा अपलोड नहीं कर देते। यूनिवर्सिटी की मानें तो ख्भ् परसेंट कॉलेजेज ने डाटा अपलोड नहीं किए हैं। करीब 7ख् कॉलेजेज बताए जा रहे हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट की एमएचआरडी डिपार्टमेंट सर्वे कराती है। इसमें कॉलेजेज और यूनिवर्सिटी से इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचर्स की संख्या, कोर्सेज, स्टूडेंट्स, रिजल्ट समेत कई पहलुओं पर इंफॉर्मेशन फिल कराती है, जिससे हायर एजूकेशन का डाटा तैयार हो सके और उसके अनुसार योजनाएं लागू किया जा सकें।

आरयू को मिले क् लाख रुपए

डाटा फीडिंग में आरयू अभी सेकेंड प्लेस पर आ गया है। इसके लिए उसे क् लाख रुपए की ग्रांट भी मिली है। लास्ट ईयर आरयू फ‌र्स्ट प्लेस पर था। आरयू को विश्वास है कि डाटा फीडिंग का काम पूरा होने पर वह फिर से फ‌र्स्ट पोजिशन पर पहुंच जाएगा।

Posted By: Inextlive