Stage पर dance से रची सृष्टि
मां को माना गुरुसृष्टि की कामयाबी की दास्तां यहीं खत्म नहीं होती। उन्होंने इससे पहले भी कई प्राइज जीतकर अपने और शहर के नाम में चार चांद लगाया है। वे अपना गुरु अपनी मां को मानती हैं। उन्होंने बताया कि पैर में फ्रैक्चर होने के बद भी उनकी मां ने उन्हें जो ट्रेनिंग दी, उसी के कारण आज वे इस मुकाम तक पहुंची हैं। 2 बहनों और 2 भाइयों में दूसरे नंबर की सृष्टि बिशप कोनराड से पीसीएम ग्रुप से क्लास 12 की स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। Air Force में career
सृष्टि आने वाले समय में एअर फोर्स में जाना चाहती हैं। उन्हें हवा में उडऩा बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि उन्हें एनसीसी की ओर से ए व बी टॉपर का सर्टिफिकेट मिला है। डिफरेंट फील्ड में इंट्रेस्ट होने के बारे में पूछे जाने पर वे बताती हैंं कि इस फील्ड में इंट्रेस्ट होने के कारण ही मैं एअर फोर्स में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं।Achievements४23 व 24 दिसंबर 2010 में त्रिशूल, केरला में ऑर्गनाइज इंटरनेशनल फेस्ट साउथ में मिला अवार्ड।४नवंबर 2010 में ऑर्गनाइज बेस्ट एथलीट ऑफ द इयर बरेली का अवार्ड, जिसमें शहर के डिफरेंट स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया था।जीवन की उपलब्धि
वे रंग विनायक संस्था से डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि वे 25 दिसंबर को क्रिसमस के एक प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने दिल्ली जा रही हैं। इसके बाद वे 31 दिसंबर को मुबई में ऑर्गनाइज बॉलीवुड के अवार्ड फंक्शन में भी शिरकत करेंगी। इसे वे अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि मानती हैं।