7 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर चौकीदार को बनाया बंधक

अवंतीबाई ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के ठीक सामने क्लीनिक

कुछ महीने पहले करीब 500 मीटर की दूरी पर कोरल मोर्टस के घर भी पड़ा था डाका

BAREILLY: कोतवाली एरिया में विकास भवन रोड पर डॉ। वीके चावला की क्लीनिक में फ्राइडे नाइट को बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने असलहों के बल पर क्लीनिक के चौकीदार को बंधक बना लिया और क्लीनिक से नकदी व मशीनें लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को हालांकि चौकीदार के बयान में विरोधाभास लगा। बाद में पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज कर ली है। क्लीनिक में कुछ महीने पहले भी चोरी हुई थी। पुलिस चौकीदार को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

चोरी न हो इसलिए रखा था चौकीदार

डॉ। वीके चावला की क्लीनिक अवंतीबाई ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज के ठीक सामने और बरेली कालेज से सटी आंनद आश्रम की मार्केट में स्थित है। डॉ। वीके चावला स्किन स्पेशलिस्ट हैं। जिस रोड पर क्लीनिक वहां रातभर लोगों की आवाजाही होती रहती है। रोड पर कई मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल भी हैं। इस रोड का कुछ एरिया कोतवाली और कुछ बारादरी थाना क्षेत्र में है। पिछली बार चोरी की वारदात के बाद डॉक्टर ने क्लीनिक में चौकीदार भी रखा था।

गेट का ग्लास तोड़ दिया

डॉ। वीके चावला फ्राइडे रात करीब क्क् बजे क्लीनिक बंद करके घर गए थे। रात में चौकीदार कांधरपुर निवासी जगदीश ड्यूटी पर तैनात था। आरोप है कि रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे मोटर साइकिलों पर सवार 7 बदमाश क्लीनिक पहुंचे और जगदीश को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सब्बल से शटर के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। जब अंदर डॉक्टर के केबिन का गेट नहीं ओपन हुआ तो उन्होंने शीशा भी तोड़ दिया। उसके बाद अंदर से सामान लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों ने बाइक नहीं की थी बंद

गार्ड जगदीश के मुताबिक बदमाशों ने बाइक स्टार्ट रखकर स्टैंड पर नहीं लगायी। अचानक बदमाशों ने उसके कनपटी पर तमंचे तान दिए और मुंह पर कंबल डाल दिया। धमकी दी कि, शोर मचाया तो भेजा उड़ा देंगे। इसके चलते वह घबरा गया। कनपटी पर तमंचा सटाने वाला बदमाश सबसे बाद में भागा। उसकी मानें तो कुछ बदमाश बाइक पर गए और कुछ पैदल भाग गए। गार्ड ने शोर किया तो आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।

नकदी और दो मशीनें ही गई

डॉ। वीके चावला के मुताबिक बदमाश क्लीनिक से करीब क्भ्00 रुपये और ब्0 हजार की दो मस्सा

जलाने वाली मशीनें ले गए हैं। डॉक्टर का यह भी कहना है कि उनकी क्लीनिक को ही निशाना बनाया जा रहा है। एक बार चोरी भी हो चुकी है। मांग किया कि पुलिस गंभीरता से जांच करे। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन ऑफिस में रिकार्डर नहीं है और सिर्फ दिन में ही सीसीटीवी कैमरे ऑन रहता है।

विकास भवन रोड पर पहले भी हुइर् वारदातें

विकास भवन रोड पर यह कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई वारदातें हुई हैं। डॉक्टर के क्लीनिक में ही दूसरी बार वारदात हुई। इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर में भी दो बार चोरी हो चुकी है। कुछ दिनों पहले कुछ दूरी पर कोरल मोटर्स के यहां भी बड़ी डकैती पड़ी थी। इसके अलावा विकास भवन के पास करीब एक साल पहले एटीएम काटने का भी प्रयास हुआ था।

क्या है चौकीदारों का लिंक

कोरल मोटर्स के मालिक के यहां तैनात चौकीदार रमेश कांधरपुर का था और डॉक्टर के यहां तैनात चौकीदार जगदीश भी कांधरपुर का है। जिस तरह से रमेश कमजोर था उसी तरह से जगदीश भी। रमेश भी पुलिस को बदल-बदलकर बयान देता रहा था और जगदीश भी बयान बदल रहा है। जगदीश खुद को आंवला के सांसद का रिश्तेदार बता रहा है। उसका कहना है कि उसके बड़े भाई छोटेलाल के साले हैं सांसद धर्मेद्र कश्यप है। पुलिस इसकी भी जांच करा रही है।

चौकीदार के बयानों में विरोधाभास है। डॉक्टर के क्लीनिक से कुछ रुपये और दो मशीनें चोरी हुई हैं। चौकीदार गन प्वाइंट पर लूट की बात बता रहा है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी फ‌र्स्ट

Posted By: Inextlive