फीस पर आज लखनऊ में फैसला
-फाइनेंस कमेटी की बैठक में रखे जाएंगे कई मामले
>BAREILLY : इंप्रूवमेंट फीस वृद्धि और मेन एग्जाम फॉर्म फीस पर फ्राइडे को लखनऊ में होने वाली रुहेलखंड यूनिविर्सिटी की फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में डिसीजन होगा। कमेटी से मंजूरी के बाद तय होगा कि फीस इतनी ही रहेगी या घटेगी। थर्सडे वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन और वित्त अधिकारी भानु प्रकाश सिंह लखनऊ को रवाना हो गए। कैंपस में हो रहा खूब हंगामाइस साल यूनिवर्सिटी ने इंप्रूवमेंट फीस में पचास परसेंट तक का इजाफा किया था। इसको लेकर आए दिन कैंपस में हंगामा हो रहा है। हालांकि, रुविवि प्रशासन ने वित्तीय समिति में मामला रखने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। मुख्य परीक्षा फॉर्म की दो रुपये फीस भी विवि प्रशासन के गले ही हड्डी बन गया। इसको लेकर तीन दिन से हंगामा भी चल रहा है। इस मामले को भी वित्तीय समिति में रखा जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल भी वित्तीय समिति की बैठक पर ही टिकी है। अवकाश नकदीकरण और लंबित मामले भी है। इसके अलावा वाई-फाई और विद्युत उपकेंद्र का बजट भी समिति से पास होना है। बजट पास होने के बाद ही दोनों योजनाओं पर कार्य शुरू होगा। वित्तीय अधिकारी भानु प्रकाश के अनुसार इंप्रूवमेंट फीस और परीक्षा फीस का मुद्दा बड़ा है।