आज स्टूडेंट्स इलेक्ट करेंगी अपना रिप्रेजेंटेटिव्ज
- सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होगी वोटिंग
- 3 बजे से होगी काउंटिंग BAREILLY: साहू रामस्वरूप गर्ल्स पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्यूजडे को स्टूडेंट्स अपना रिप्रेजेंटेटिव्स इलेक्ट करेंगी। स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट और जनरल सेक्रेट्री पदों के लिए टोटल 7 कैंडीडेट्स मैदान में हैं। पुस्तकालय मंत्री के पद पर केवल एक ही कैंडीडेट उपासना है। जिसको निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा। यह पहली बार होगा जब कॉलेज में तीसरी आंख की निगारानी में इलेक्शन कंडक्ट किया जाएगा। कॉलेज के मेन गेट से लेकर कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ब् पोलिंग बूथ पर होंगे इलेक्शनकैंपस में वोटिंग के लिए ब् पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग बूथ होंगे। सुबह 9 बजे से वोटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी। जो ख् बजे तक होगी। वहीं शाम फ् बजे से काउंटिंग स्टार्ट कर दी जाएगी। चुनाव अधिकारी डॉ। प्रीति पाठक ने बताया कि केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को वोटिंग करने का अवसर दिया जाएगा जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। टोटल ख्,0क्7 स्टूडेंट्स वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि कैंपस में एंट्री आईकार्ड पर दी जाएगी और वोटिंग भी आईकार्ड दिखाने पर अलाउ किया जाएगा।
7 कैंडीडेट्स हैं मैदान मेंतीन पदों के लिए 7 कैंडीडेट्स मैदान में हैं। प्रेसीडेंट पद के लिए कविता यादव, पूनम सागर और कंचन खड़ी हैं। जबकि वाइस प्रेसीडेंट के लिए ज्योति और कनिका के बीच मुकाबला है। जनरल सेक्रेट्री पद के लिए अनामिका मिश्रा और पारुल वर्मा के बीच टक्कर है।