साथियों के साथ मिलकर पति ने बनाया बंधक
न्यू मार्डन कॉलोनी में नशे की हालत में रखते थे, दीवार कूदकर बच निकली
सूचना पर रामपुर की पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गई BAREILLY: मुझे बचा लो, वो मुझे मार देंगे। कुछ इसी तरह से चीखते हुए एक महिला न्यू मार्डन कॉलोनी इज्जतनगर में हेल्प मांग रही थी। वह पति और उसके साथियों के चुंगल से निकलकर आयी थी। पति ने उसे अपहरण के बाद बंधक बनाकर रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पहले रामपुर जाने का रास्ता दिखा दिया लेकिन वह थाना पहुंच गई। इज्जतनगर पुलिस की सूचना पर रामपुर की पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। महिला नशे की हालत में मिली थी, उसका पति से विवाद चल रहा है। महिला की मां ने रामपुर के भोट थाना में गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। भोट रामपुर से किया थ्ा अपहरणदलजीत कौर, बीपी कालोनी सिविल लाइंस रामपुर की रहने वाली है। उसका पति सुखविंदर ट्रक ड्राइवर है। उसका मायका भोट रामपुर में है। दलजीत ने बताया कि क्म् नवंबर को वह भोट रामपुर में अपनी बहन इंद्रजीत के घर गई हुई थी। क्7 नवंबर को जब वह घर वापस लौट रही थी तो रास्ते में पति ने अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर लिया। कार में बैठाकर उसे इज्जतनगर स्थित एक घर में ले गये जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया।
तेजाब डाल पहचान छुपाने की प्लानिंग दलजीत ने बताया कि दो दिन तक मोहल्ले में जागरण था जिसके चलते शुक्रवार को उसे दूसरी जगह पर रखा गया। एक बार फिर उसे संडे को उसी घर में वापस रखा गया। उसे नशे की हालत में ही रखा जाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। मंडे सुबह सभी उसे ठिकाने लगाने की बातें कर रहे थे। वे कह रहे थे कि हत्या कर तेजाब डालकर चेहरा जला देंगे जिससे उसकी पहचान भी नहीं हो पाएगी। सुबह सभी घर में कुंडी लगाकर चले गए। उन्होंने सोचा होगा कि वह नशे की हालत में है इसलिए कहीं नहीं जाएगी। उसका कहना है कि उसने किसी तरह से कुर्सी रखकर दीवार फांदकर अपनी जान बचायी। दीवार कूदने के दौरान उसके घुटने भी छिल गए। दीवार कूदने के बाद वह भागकर रोड पहुंची और उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। पति से चल रहा है विवाददलजीत ने बताया कि ढाई साल से सुखविंदर उसे दहेज के लिए परेशान कर रहा है। दहेज नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है .उसकी मां हैं इसलिए वह कहां से दहेज दे। कई बार मोहल्ले वालों ने भी उसकी जान बचायी थी। उसने पति के खिलाफ केस भी दर्ज करा रखा है। उसके एक बेटा था जिसकी दो साल पहले मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामला टरकाने की कोशिश की किसी तरह से महिला जब पति के चुंगल से बचकर निकली तो लोगों ने उसकी मदद की और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चीता क्म् भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने उसे नशे की हालत में ही आटो में बैठा दिया और कहा कि वह रामपुर चली जाए। लेकिन महिला खुद ही थाना पहुंच गई। जब महिला थाना पहुंची तो उससे पूछताछ की गई। होश आने पर उसने अपने साथ हुई घटना बतायी जिसके बाद रामपुर पुलिस को सूचना दी गई। रामपुर के भोट थाना प्रभारी मुकुंद मिश्रा ने बताया कि दलजीत की मां ने क्9 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज करायी थी। उसे साथ ले जा रहे हैं जो भी शिकायत होगी उसके साथ कार्रवाई की जाएगी।