Cycle in ‘race’Bareilly: सिटी में एसयूवी और महंगी बाइक का क्रेज लोगों में भले ही बढ़ रहा हो पर साइकिल भी इस रेस में कायम है.

City में कायम है साइकिल की 'race'
यूं तो सिटी की सड़कों पर कार और बाइक का राज ही नजर आता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि साइकिल की सेल घट चुकी है। सिटी के शॉप ओनर्स की मानें तो इस कारोबार में हर साल 5-10 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की जा रही है। साइकिल की डिमांड स्टूडेंट्स और आर्मी पर्सन सबसे ज्यादा कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अभी भी शहर में ऐसे घरों की संख्या कम नहीं जहां साइकिल है। इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि जो लोग सड़कों पर बाइक से फर्राटा भरते नजर आते हैं, उन्होंने इसकी ट्रेनिंग साइकिल से ही तो ली है।


फैंसी साइकि ल स्टूडेंट्सकी पसंद
स्टूडेंट्स में साइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा है। आम तौर पर स्टूडेंट्स 26&1.75 व्हील वाली फैंसी साइकिल सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इंपोर्टेड रेंजर साइकिल भी ऑन डिमांड है। सिटी में साइकिल की सेल की बात करें तो यह प्रति माह तकरीबन 4-5 हजार की है। इसमें किड्स से लेकर एडल्ट्स तक सभी शामिल हैं। जो लोग फिटनेस के प्रति कांशस हैं वह भी साइकिल प्रिफर कर रहे हैं। पर सिटी में परसेंटेज अभी काफी कम है। नॉर्मली जो साइकिल पसंद की जाती हैं उनकी कीमत 3-5 हजार के बीच रहती है।


हर company growth पर
सड़कों पर साइकिल न दिखने पर यह मान लेना कि साइकिल आउट ऑफ फै शन हो चुकी है, मार्केट के आंकड़ों के हिसाब से सही नहीं होगा। शॉप ओनर्स के मुताबिक, मार्केट में साइकिल की चार बड़ी कंपनियां मौजूद हैं। इनमें से हर कंपनी की सेल में ग्रोथ हो रही है। नए-नए मॉडल्स की डिमांड भी खूब होती है। आप इसी से अंदाजा लगा लें कि दो साल से ज्यादा कोई भी एक साइकिल को नहीं चलाना चाहता। फिर नई ले लेता है।


आर्मी पर्सन लेते हैं साइकिल
आर्मी पर्सन साइकिल को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल, आर्मी पर्सन को दिन में तकरीबन तीन बार साइक्लिंग करनी होती है। सबसे पहले मॉर्निंग वॉक के लिए, फिर लंच टाइम के दौरान और इसके बाद शाम
को एक बार कैं ट का राउंड लेने के लिए साइकिल का ही यूज करते हैं। यही नहीं ये साइकिल के लेटेस्ट मॉडल के लिए भी काफी क्रेजी होते हैं।

Japanese technology की साइकिल

सिटी के मार्केट में सबसे महंगी साइकिल 35 हजार रुपए की है। रॉक मशीन की इस इंपोर्टेड साइकिल की स्पेशिएलिटी इसक ा फोल्डिंग होना है। वहीं इस साइकिल में कार्बन फ्रेम यूज किया गया है। जापानी टेक्नोलॉजी से बनी इस साइकिल को रेसर्स
ज्यादा यूज करते हैं। इसके अलावा एलॉय फ्रेम वाली साइकिल भी ऑन डिमांड है। इसकी कीमत 20 हजार रुपए है। साइकिल मार्केट में बच्चों को लुभाने के लिए भी हर दिन नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
साइकिल लेने वालों का नंबर बढ़ा है, पर अभी साइकिल को फिटनेस के लिए यूज करने वालों का परसेंटेज काफी कम है। हालांकि, धीरे-धीरे इस परसेंटेज में बढ़ोतरी होती जा रही है।
-अर्चित, शॉप ओनर
साइकिल के बिना तो कोई बाइकिंग करना भी नहीं सीख सकता है। साइकिल तो बेसिक नीड है। हां, यह और बात है कि साइकिल के यूज को प्रोफेशनली प्रिफर नहीं किया जाता है।
-अशोक अग्रवाल, शॉप ओनर
साइक्लिंग करने से मैं काफी फिट रहता हूं। मेरे पास ज्यादा समय तो नहीं होता है, पर कॉलोनी में सुबह साइक्लिंग करता हूं।
-जफर मोहम्मद, साइकिल यूजर
मेरे बेटे की साइकिल है। कभी-कभी मैं भी चला लेता हूं। साइकिल चलाना मुझे बहुत पसंद है। मैंने काफी दिनों तक साइकिल ही यूज की है।
-सुरेंद्र पॉल, साइकिल यूजर

Posted By: Inextlive