साइबर थाना में अब तक 1 करोड़ 45 लाख ठगी के के केस हो चुके हैं दर्ज

(बरेली ब्यूरो)। साइबर अपराधियों ने डेढ़ वर्ष में 1.45 करोड़ रुपए की ठगी बरेलियंस से कर ली। जी हां यह आंकड़ा साइबर क्राइम का है, जहां पर यह मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि साइबर थाना पुलिस ने कई पीडि़तों के 55 लाख रुपए की रिकवरी भी साइबर ठगों से करा दी है। जबकि 33 साइबर अपराधियों पर कार्रवाई भी की है। साइबर थाना प्रभारी की माने तो साइबर थाना में सबसे अधिक मामले फाइनेंस से जुड़े ही है। जबकि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व महिलाओं के केस भी सामने आए हैं।

फैक्ट एंड फिगर
2020 फरवरी में ओपन हुआ साइबर थाना
55 केस अब तक टोटल हुए दर्ज
33-एप्लीकेशन पर हुई कार्रवाई
1.45-करोड़ की टोटल ठगी
55 लाख की हुई रिकवरी
39 अपराधी पकड़े गए
33 अपराधियों पर हुई कार्रवाई
35 सबसे ज्यादा फाइनेंशिल केस
2 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र
2 महिला से जुड़े सोशल मीडिया वाले अपराध हुए दर्ज

यह हैं रिकवरी में टॉपटेन
बरेली
चित्रकूट
सहारनपुर
गौतमबुद्ध नगर
मुरादाबाद
वाराणसी
लखनऊ
अलीगढ़
प्रयागराज

अन्य अपराध
-कूपन स्क्रेच करों जैसे मैसेज का लिंक पर क्लिक न करें
-किसी भी एप को प्ले स्टोर से अलग इंस्टाल न करें
-एसएमएस से आए किसी भी लिंक को ओपन न करें
-केवाईसी अपडेट कराने को आई कॉल को इग्नोर करें, संबधित कंपनी के स्टोर ऑफिस जाकर संपर्क करें
-पेंशनर्स व्यक्ति ट्रेजरी के नाम पर आए कॉल पर यकीन न करें
-गूगल से हेल्पलाइन नंबर न लें, संबधित संस्था की वेबसाइट से ही नंबर लें

कंम्प्यूटर, ईमेल आईडी हैकिंग
-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना सैक्सटार्सन
-अंजान व्यक्ति से फेसबुक या सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चैटिंग न करें, और न अंजान व्यक्ति से वीडियो कॉल करें नहीं तो आप सैक्सटार्शन का शिकार हो सकते हैं
-हमेशा अपडेट रहें एंटीवायरस का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें
-किसी अंजान व्यक्ति के भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें

नौकरी संबधी अपराध
-नौकरी लगवाने के नाम पर कभी भी किसी कंपनी व किसी के अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट ना करें
-किसी भी तरह के नौकरी संबधी लिंक को ओपन न करें और किसी भी प्रकार का अपना व्यक्तिगत डाटा जैसे आधार काड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक को किसी से भी ऑनलाइन सजा न करें
- बिना सत्यापन के कोई भ बैंक ट्रांजेक्शन न करें
-लोन दिलाने संबधी विज्ञापन या फोन कॉल पर ध्यान न दें व लोन मिलने के नाम पर कभी अग्रिम पैसों का लेन-देन न करें


ठगी को हों शिकार तो क्या करें
-ठगी का शिकार हो जाएं तो उसे तुरंत कंप्लेन करानी चाहिए
-साइबर थाने में कंप्लेन कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन किसी भी तरह से कर सकते हैं

ठग हुए एक्सपर्ट
साइबर ठग इतने एक्सपर्ट हो गए हैं कि क्राइम करके बचने के लिए सभी हथकंडे अपना लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट की माने तो वर्तमान समय में ठग ऑनलाइन ठगी करने के बावजूद तुरंत उस रकम को खर्च भी कर लेता है। जिससे वह पकड़ा न जा सके। इस स्थिति में साइबर पुलिस को रकम रिकवर करना मुश्किल हो जाता है।

फोन में आए मैसेज न करे इग्नोर
अगर फोन में कोई भी मैसेज तो किसी भी हाल में मैसेज को अनदेखा न करें। बैंक व कम्पनी से अलर्ट मैसेज आते हैं, ओटीपी या लिंक को ओके करने के लिए कभी नहीं कहते हैं।

55 मामले 39 एफआईआर
फरवरी 2020 में शुरु हुआ था बरेली जिले में साइबर थाने में अब तक 55 मामले आ चुके हैं। जिनमें 39 एफआईआर हो चुकी हैं। जिसमें अब तक 1 करोड़ 45 लाख की ठगी हो चुकी है, इसमें 55 लाख रुपए की रिकवरी हुई। इसके साथ ही 11 मामले डिस्पोज हुए हैं। ऐसे में देखा जाए तो 33 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस साइबर अपराधों में पूरी तरह से काम कर रही है।

वर्जन
जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जैसे ही कोई कैस आता है तुरंत उस उस पर कार्रवाई शुरु कर दी जाती है। साइबर टीम जल्द से जल्द केस सुलझाने की कोशिश करती हैं।
अनिल, इंचार्ज, साइबर थाना

Posted By: Inextlive