Bareilly: बरेली के चार थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू के चलते संडे को शहर में खामोशी छाई रही. हालांकि नॉन कफ्र्यू इलाकों में लाइफ थोड़ी सामान्य रही लेकिन सैटरडे के उपद्रव का खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखा.


उधर, बरेली के डीएम अभिषेक प्रकाश ने अग्रिम आदेशों तक चारों थाना क्षेत्रों बारादरी, कोतवाली, किला और प्रेमनगर में कफ्र्यू जारी रखने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों सहित अन्य एरिया में सर्च अभियान चलाया। डीएम ने आदेश दिए हैं कि मंडे से कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन बैंक व प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को ऑफिस खुलने व उनके ड्यूटी के लिए आने-जाने की व्यवस्था के बारे में अवगत करा दिया गया है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट जज मुख्तार अहमद ने बताया कि मुख्यालय बरेली स्थित कोर्ट मंडे को बंद रहेंगे।

Posted By: Inextlive