BAREILLY: बरेली कॉलेज में ऑर्गनाइज हो रहे युवा महोत्सव के तहत थर्सडे को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कॉम्पिटीशंस हुए। जिसमें स्टूडेंट्स ने वेस्टर्न और इंडियन म्यूजिक के डिफ्रेंट प्रोग्राम्स पेश कर एक तरफ जहां मंच पर जलवा बिखेरा तो दूसरी तरफ अपनी प्रतिभा को भी उजागर किया। इसमें विभिन्न संकायों के विजेता स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया।

ये रहे विजेता

प्रोग्राम में लाइट म्यूजिक, क्लासिकल, तबला वादन, सोलो डांस और निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं हुई। लाइट म्यूजिक में कॉमर्स की प्रतिष्ठा ने फ‌र्स्ट, आर्ट के तरुण कुमार ने सेकेंड और साइंस की ललिता शर्मा ने थर्ड प्लेस प्राप्त किया। क्लासिकल म्यूजिक में आर्ट के स्टूडेंट्स का ही जलवा रहा। तीनों प्लेस इसी फैकल्टी के स्टूडेंट्स के नाम रहा। बलवंत सिंह ने फ‌र्स्ट, तरुण कुमार ने सेकेंड और जाह्नवी ने थर्ड प्लेस प्राप्त किया। तबला वादन में आर्ट की सृष्टि ने फ‌र्स्ट, कंचन अवस्थी ने सेकेंड और आर्ट की शुभांशी निगम ने थर्ड प्लेस अर्जित किया। सोलो डांस में साइंस की दीक्षा चौहान ने फ‌र्स्ट, आर्ट की शीतल ने सेकेंड और कॉमर्स के आकाश ने थर्ड प्लेस प्राप्त किया। निबंध लेखन में लॉ की अनु सिंह ने फ‌र्स्ट, आर्ट की निधि पांडेय ने सेकेंड और कॉमर्स के सत्यम यादव व साइंस की नेहा शर्मा ने थर्ड प्लेस अर्जित किया। इस ऑकेजन पर डॉ। पूर्णिमा अनिल, डॉ। एसी त्रिपाठी, डॉ। मनमीत कौर, डॉ। वंदना शर्मा समेत कई मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive