होटल से बचे बारात घर में फंसे सीटीओ
दिल्ली रोड पर मोतीलॉन बारात घर के टैक्स में की गई धांधली
2.20 लाख का टैक्स किया 51 हजार, 2010 से नहीं हुआ जमा निगम को 10 लाख का नुकसान, मेयर ने नगर आयुक्त से मांगी रिपोर्ट BAREILLY:सिविल लाइंस स्थित एक होटल के टैक्स फर्जीवाड़े का मामला अभी खुला ही था कि एक और टैक्स घोटाले की आंच नगर निगम को झुलसाने के लिए तैयार है। होटल मामले में दागदार पाए जाने के बावजूद साफ बचा लिए गए चीफ टैक्स ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर के खिलाफ एक और धांधली के आरोप लगे हैं। सीटीओ पर बरेली के एक बारातघर का कमर्शियल टैक्स ख्.0ख् लाख से घटाकर भ्क् हजार रुपए किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही पैसे लेकर बारातघर पर एक चौथाई टैक्स लगाने का आरोप है। शिकायत में बारातघर से साल ख्0क्0-क्क् से लेकर ख्0क्फ्-क्ब् तक कोई भी टैक्स न वसूले जाने का भी बड़ा आरोप लगा है। होटल टैक्स फर्जीवाड़े में साफ बच निकले सीटीओ इस बार बारातघर मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
बारातघर के टैक्स में भी घपलाजिसौली के रहने वाले राम किशोर मौर्या ने सीटीओ राकेश कुमार सोनकर सहित टैक्स सुपरिंटेंडेंट राम नरायन कमल के खिलाफ मेयर व नगर आयुक्त से शिकायत की है। शिकायत में दिल्ली रोड स्थित मोती लॉन बारातघर का तय कमर्शियल टैक्स तीन चौथाई कम किए जाने के सबूत दिए गए हैं। ऐसा करने के लिए बारातघर का कवर्ड व कारपेट एरिया काफी कम दिखाया गया है। बारातघर नेशनल हाइवे पर है और सड़क की चौड़ाई ख्ब् मीटर से ज्यादा है, जिसके लिए टैक्स की दर क्.80 रुपए पर स्क्वॉयर होनी चाहिए, लेकिन ऐसा न कर निगम के अधिकारियों ने सड़क की चौड़ाई क्ख् मीटर दिखा दी और टैक्स की दरें बेहद कम कर दी।
निगम को क्0 लाख का नुकसान ख्0 अक्टूबर ख्0क्0 को निगम के तत्कालीन उपनगर आयुक्त ने मोती लॉन बारातघर का कुल टैक्स ख्,0ख्,0ब्क् रुपए लगाया। लेकिन साल ख्0क्0-क्क्, ख्0क्क्-क्ख्, ख्0क्ख्-क्फ् और ख्0क्फ्-क्ब् में बारातघर से कोई टैक्स वसूली नहीं की गई। जो ब्याज सहित 9,0क्,क्00 रुपए हुई। वहीं ख्0क्ब्-क्भ् में टैक्स की दरें रिवाइज्ड होने पर जहां बारातघर का टैक्स बढ़ना चाहिए था, वहां अधिकारियों की सांठ-गांठ कर इसमें से क्,भ्0,म्8फ् रुपए घटाकर महज भ्क्,फ्भ्फ् रुपए कर दिया गया। आरोप हैं कि इस बार भी रिवाइज्ड बिल की जानकारी नगर आयुक्त को नहीं दी गई। इस तरह निगम को ख्0क्0 से अब तक करीब क्0.भ्0 लाख रुपए के रेवेन्यू का नुकसान उठाना पड़ा।मेयर ने मंगाया सभी कमर्शियल टैक्स का ब्योरा
निगम में होटल टैक्स फर्जीवाड़े के बाद बारातघर के टैक्स घपले की शिकायत ने मेयर डॉ। आईएस तोमर को भी नाराज कर दिया है। निगम अधिकारियों की वर्किंग से चिढ़े मेयर ने बारातघर शिकायत पर पूरे शहर की कमर्शियल इमारतों की टैक्स आपत्तियों, उन पर डिमांड और टैक्स असेसमेंट की रिपोर्ट मंगाई है। मेयर ने नगर आयुक्त के नाम लेटर भेजकर जल्द से जल्द सभी कमर्शियल संपत्तियों का यह ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने की चेतावनी दी है। ----------------------------- मोती लॉन बारातघर के टैक्स चोरी की शिकायत काफी गंभीर है। नगर आयुक्त को मामले की दो दिन के अंदर जांच कराने और इसमें शामिल कर्मचारियों-अधिकारियों की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर