पहले भी पार हुई क्रूरता की हदें
बरेली: शहर के लोगों ने पहले भी कई बार क्रूरता की हदें पार की है। मॉब लिंचिंग के चलते पिछले साल दो लोगों की मौत हो गई थी। ट्यूजडे देर रात हुई रेहान की मौत भी इसी का नतीजा है। जहां चोरी के प्रयास करते रेहान और शाहरूख को मकान मालिक ने दबोच लिया और शोर सुनकर पहुंची पब्लिक ने मिलकर दोनों को अधमरा कर दिया जिससे एक की मौत हो गई। हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं मानवता को शर्मसार कर रही हैं।
केस-1: भैंस चुराकर भाग रहे युवक की पीटकर हत्याकैंट क्षेत्र के भोलापुर हिंडोलिया गांव के लोगों ने 30 अगस्त 2020 की रात ठिरिया के रहने वाले शाहरुख को भैंस चोरी कर भागते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीट दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत गंभीर होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों को मामले की जानकारी यूपी 100 से मिली थी। पुलिस ने मामले में मृतक को घर से बुलाकर ले जाने वाले उसके साथियों समेत पिटाई करने वाले 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
केस-2: चोर को पेड़ से बांधकर पीटा मोहल्ला किला के वाहिद को पिछले साल पांच सितंबर को आंवला की नलकूप कॉलोनी के लोगों ने चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया था। लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा और फिर हालत गंभीर होने पर पीआरवी के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी। घर नहीं पहुंचा शाहरुख जिस शाहरुख को रेहान अपने बचपन को दोस्त और जिगरी बताता था और हर वक्त उसी के साथ रहता था, वही उसके मरने के बाद उसके घर तक नहीं पहुंचा। रेहान के पिता सलीम ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शाहरुख का शांतिभंग में चालान कर दिया था। सिर्फ उन्होंने शाहरुख को थाने में देखा और उससे बात की। उसके बाद से उन्होंने शाहरुख को नहीं देखा। इतना ही नहीं रेहान की मौत होने की सूचना पर वह घर तक नहीं पहुंचा। पिटाई का वीडियो भी हुआ वायरलमंडे की रात बन्नूवाल नगर में हुई घटना का वहां के लोगों ने वीडियो भी बनाया था। वीडियो में रेहान जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है तो वहीं शाहरुख दूर खड़ा है। लोग जमीन पर पड़े रेहान को पीट भी रहे हैं। वीडियो बनाते बनाते एक शख्स दूर खड़े शाहरुख के पास जाता है और उससे नाम पूछता है। इस पर शाहरुख अपनी पहचान छिपाते हुए अपना नाम अलोक सक्सेना बताता है। 17 सेकेंड के इस वीडियो में हालांकि मामला कुछ ज्यादा साफ नहीं हो रहा, लेकिन दोनों युवकों की दुर्दशा जरूर नजर आ रही है।