Bareilly: संडे की नाइट रेलवे ने हार्टमैन क्रॉसिंग का गेट बंद किया तो हंगामा खड़ा हो गया. मंडे को रेजीडेंट्स ने जमकर बवाल किया. करीब पांच घंटे तक ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा रहा. मौके पर पहुंचे एडमिनिस्ट्रेशन और रेलवे ऑफिसर्स ने टेंपरेरी तौर पर गेट खुलवाकर मामला शांत कराया. पूरे हंगामे के दौरान बरेली-ऐशबाग पैंसेजर करीब ढाई घंटे तक खड़ी रही.


Boundary wall खड़ी कर दीहार्टमैन क्रॉसिंग पर पुल बनाने का काम लगभग 5 साल से चल रहा है। चौधरी तालाब के पास रहने वाले सचिन के अनुसार, संडे देर रात रेलवे ने हार्टमैन क्रॉसिंग के दोनों सिरों पर बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी गई। सुबह रेजीडेंट्स को खबर लगी तो गुस्सा फूट पड़ा। इधर बवाल का सूचना पर सिटी स्टेशन से आरपीएफ और किला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।भर दिए गड्ढे


उधर, मीटिंग के दौरान कुछ रेजीडेंट्स ने रेलवे द्वारा बनाई बाउंड्रीवॉल को गिराकर ट्रैक के किनारे बने गड्ढों को भरने का काम स्टार्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद इज्जतनगर मंडल के एडीआरएम धर्मगज प्रसाद के नेतृत्व में रेलवे ऑफिसर्स की टीम मीटिंग में पहुंची। इसके बाद रेलवे और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े ऑफिसर्स ने एक गोपनीय मीटिंग की। मीटिंग के बाद एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े एक ऑफिसर्स ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग को टेंपरेरी रूप में ओपेन कर दिया गया है। कुछ दिनों बाद रेजीडेंट्स की एक कमेटी से रेलवे ऑफिसर्स बात करेंगे। तब कोई परमानेंट सॉल्यूशन निकलेगा।क्रॉसिंग बंद होने से बढ़ी दूरी

क्रॉसिंग के एक सिरे पर बीबीएल पब्लिक स्कूल तो दूसरे सिरे पर हार्टमैन स्कूल है। इसके चलते क्रॉसिंग के अलग-अलग सिरों पर रहने वाले स्टूडेंट्स को स्कूल पहुंचने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही इस क्रॉसिंग से निकलने वाले हर व्यक्ति को पुल से हो कर निकलना पड़ेगा।खड़ी रही ट्रेन पुलिस के आते ही लोगों ने ट्रैक के किनारे पड़े स्लीपर और पटरी के टुकड़ों को ट्रैक पर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ लोग ट्रैक पर लेट भी गए। ट्रैक बाधित होने की वजह से ट्रेन क्रॉसिंग पर ही खड़ी हो गई। काफी देर तक एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स ने रेजीडेंट्स को समझाया, लेकिन वो नहीं मानें। इसके बाद शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, दरगाह आला हजरत से अदनान रजा खां और व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा के साथ कुछ रेजीडेंट्स ने ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। रेलवे द्वारा हार्टमैन क्रॉसिंग को ऑफिशियली बंद कर दिया गया है। ओवरब्रिज बन कर स्टार्ट हो चुका है। रेजीडेंट्स ओवरब्रिज को यूज करें। लोगों के साथ मिलकर प्राब्लम को सॉल्व कर लिया जाएगा। -राजेंद्र सिंह, पीआरओ, एनई रेलवे मामले में फिलहाल यथा स्थिति को बरकरार रखा गया है। आगे जो भी करना है उसे रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन से बात कर सॉल्व कर लिया जाएगा। -शीलधर सिंह यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive