- प्रेयर के बाद शुरू हुआ सेलीब्रेशन और विशेज का दौर

- चर्चेस के बाहर रहा मेले जैसा माहौल

BAREILLY: प्रभु यीशू के बर्थडे यानि क्रिसमस डे को सिटी में हर्षोल्लास में सेलीब्रेट किया गया। दिन भर सिटी चर्चेज के बाहर मेले जैसा माहौल रहा। सेंटा से गिफ्ट पाने के लिए बच्चों की लंबी लाइन लगी रही। ठंड के बावजूद कोई आइसक्रीम का लुत्फ उठाते देखे गए। वहीं कोई चटपटी चाट पर चटखारे लगा रहा थे। बच्चों और बड़ों ने एक दूसरे को क्रिसमस विश किया। इससे पहले वेडनसडे देर रात प्रभु यीशू के जन्म पर स्पेशल प्रेयर ऑर्गनाइज की गई। प्रभु यीशू के जन्मदिन पर मैथोलिक चर्चेज में प्रभु गीत और कैथोलिक चर्चेज में मिस्सा बलिदान होने के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। क्रिश्चियन फैमिलीज ने पास्टर से आशीवार्1द लिया।

यूं रहा चर्चेज का माहौल

चर्च में आने वाले बच्चों को सेंटाक्लॉज ने गिफ्ट्स, टॉफी और चॉकलेट्स बांटे। बच्चों और बड़ों ने भी सेंटा के साथ फोटो सेशन करवाया। सेंटा से गिफ्ट्स पाने और हाथ मिलाने के लिए सभी एक्साइटेड रहे। चर्च से वापस घर आकर लोगों ने घरों में डिलीशियस फूड का लुत्फ उठाया। सब एक दूसरे के घर केक लेकर बधाई देने पहुंचे। कुछ फैमिलीज ने क्रिसमस पार्टी भी ऑर्गनाइज कर सेलीब्रेट किया। सेंट अल्फोंसेस चर्च में शाम को क्रिसमस महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें क्रिसमस थीम पर आयोजित प्रोग्राम में जीसस के जीवन पर आधारित प्ले व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं फ्री विल बैप्टिस्ट चर्च और क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस मेले का आयोजन ि1कया गया।

आउटिंग की मस्ती

क्रिसमस और विंटर वैकेशन ने बरेलियंस की आउटिंग का मजा दोगुना कर दिया। यूथ ने सिटी के विभिन्न चर्चेज जाकर एंज्वॉय किया। वहीं शाम ढलने पर लोगों ने फैमिली संग थिएटर्स में मूवीज का भी मजा लिया। भीड़ के चलते सभी शो हाउसफुल हो गए। लोगों ने स्ट्रीट फूड का भी जमकर लुत्फ उठाया।

ऑर्गनाइज हुए कई प्रोग्राम

शहर के विभिन्न शॉप्स में भी सेंटा क्लॉज के स्टेच्यू और सेंटा क्लॉज बनकर कस्टमर्स को चॉकलेट्स बांटते नजर आए। वहीं शहर की कई समितियों ने भी क्रिसमस के मौके पर विभिन्न प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए। इसमें वेलफेयर सोसाइटी 'छोटी सी आशा' संस्था ने निर्धन एवं मजदूर वर्ग के बच्चों के मनोरंजन के लिए रामपुर गार्डेन स्थित राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र में 'फ्री बाल मेला' कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब प्रेसीडेंट पारुल मलिक ने बताया कि खुशियों से दूर रहने वाले बच्चों को खुशियों में शरीक करने के उद्देश्य से बाल मेला का आयोजन किया गया।

क्रिसमस और नववर्ष सेलीब्रेशन

एवरग्रीन सोसायटी की ओर से 'क्रिसमस और नववर्ष' प्रोग्राम सेलीब्रेट किया गया। इसमें फैंसी ड्रेस, डांस, पंक्चुअलिटी, बेस्ट ड्रेस व अन्य कॉम्पिटीशन समेत गेम्स के जरिए माहौल को लेडीज ने एंज्वॉय किया। इस मौके पर शालिनी परमार, पूनम अग्रवाल, निधि सक्सेना व क्लब लेडीज ब्रिगेड मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive