-पुलिस चौकी से सिर्फ 200 मीटर दूर बदमाश कर रहे थे दुस्साहस

-सरकारी पिस्टल नहीं लिए थे दारोगा

बरेली : आंवला में पुलिस चौकी से सिर्फ 200 मीटर दूर बदमाश एटीएम काटने लगे। गश्त पर निकले दारोगा ने टोका तो उन्हें गोली मार दी। वह बचकर भागे तो पीछा कर दोबारा फायर किया। मंगलवार रात को हुई वारदात में गंभीर घायल दारोगा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आंवला में भूमि विकास बैंक चौराहे पर हिताची कंपनी की आटोमेटिड टेलर मशीन (एटीएम) लगी हुई है। मंगलवार रात करीब दो बजे दारोगा प्रवीण कुमार रात्रि गश्त करते हुए लौट रहे थे तभी उनकी नजर एटीएम केबिन के बाहर खड़े युवक पर पड़ी। वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। शक होने पर उसे रोककर पूछताछ की, वीडियो बनाने लगे। उसके दोनों फोन लेकर चौकी चलने की बात कही। इतने में एटीएम केबिन से एक महिला व एक पुरूष निकला। दारोगा के पीछे दौड़कर उन पर फायर कर दिया। छर्रे प्रवीण के पेट में लगे तो वह बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगे। महिला व दोनों बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर एक और गोली मारी। वह लहूलुहान होकर गिरे तो जेब से मोबाइल छीनकर तीनों फरार हो गए।

बाद में राहगीरों की सूचना पर उन्हें मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरने से उनका हाथ भी टूट गया। घटना के वक्त वह अपनी सरकारी पिस्टल लेकर नहीं गए थे। दारोगा प्रवीण मूलरूप से शामली के बड़ी बैरागी के रहने वाले हैं। करीब दो वर्ष से वह चौकी पर तैनात है। मौके पर पहुंचे अफसरों को एटीएम केबिन में गैस कटर रखा मिला। जिससे मशीन काटी जा रही थी। तीनों आरोपित पहचान छिपाने के लिए मास्क लगाए हुए थे। माना जा रहा है कि बदायूं के गिरोह ने वारदात की है। केबिन से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही। तीनों अज्ञात पर लूट व जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Posted By: Inextlive