- मंडे रात को पटना हाईकोर्ट के प्रमुख सचिव और शिक्षा विभाग के क्लर्क से की लूटपाट

>

BAREILLY:

लुटेरों का हौंसला किस कदर बढ़ता जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंडे देर रात लुटेरों ने शहर के दो जगहों पर सरेआम लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पहला मामला शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस का है। जहां लुटेरों ने पटना हाईकोर्ट के प्रमुख सचिव को लूट लिया। तो दूसरी ओर बदायूं रोड पर तबीयत खराब होने से बेहोश हुए एक क्लर्क को लूटकर इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। दोनों ही घटनाओं में पीडि़तों ने संबंधित थाना में तहरीर दी है।

प्रमुख सचिव से लूट

पटना के हाई कोर्ट के प्रमुख सचिव सतविंदर सिंह राजेंद्र नगर के जनकपुरी निवासी बहन अमरजीत कौर के घर आए थे। मंडे रात को पत्‍‌नी अवनिंदर कौर और बच्चों समेत गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे। सिविल लाइंस स्थित बिशप मंडल इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी दो बाइक सवार युवकों ने अवनिंदर कौर से पर्स छीनकर फरार हो गए। बैग में साढ़े आठ हजार रुपए, सोने की बाली, मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात थे।

क्लर्क से लूटे रुपए

सुभाषनगर के मारूति विहार कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। मंडे रात वह किसी काम से घर से बाहर गए थे। देर रात करीब पौने दो बजे बाइक से वापस लौटते वक्त अचानक चक्कर आ गया। जिसकी वजह से वह बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास बाइक से उतर कर बैठे और बेहोशी सी छाने लगी। तभी एक युवक ने पास आकर उनका पर्स से 11 हजार रुपए, पैंतीस हजार के चेक, गले से दो तोले की सोने की चैन निकाल कर सामने के बैंकट हाल में घुस गया। होश आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बैंक्वेट हाल के अंदर युवक को खोजा लेकिन वह नहीं मिला।

Posted By: Inextlive