बड़े भाई को रिसीव करने जा रहे युवकों पर हुई फायरिंग
- फायरिंग में घायल होने के बावजूद भी धर्मपाल ने नहीं रोकी बाइक
- घायल अवस्था में ही पहुंचा बड़े भाई को रिसीव करने BAREILLY: फ तेहगंज पश्चिमी स्थित टिडौला स्टेशन जा रहे दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से घायल हुए दोनों युवकों को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवकों की हालत को खतरे से बाहर बताया। वहीं, पुलिस ने युवकों की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह था मामलाफतेहगंज पश्चिमी के लोहारनगला निवासी ख्फ् वर्षीय धर्मपाल का बड़ा भाई परवीलाल दिल्ली में काम करता है। वेडनसड की रात करीब ढाई बजे परवीलाल ने छोटे भाई धर्मपाल को फतेहगंज पश्चिमी के रेलवे स्टेशन टिडौला पर रिसीव करने के लिए बुलाया। धर्मपाल और उसका मित्र प्रीतमलाल बाइक से भाई को रिसीव करने जा रहे थे। इसी बीच टिटौली और अगरास के बीच हाइवे से गुजर रहे दोनों युवकों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से जख्मी हुए युवक स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। युवकों को भाई ने डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में सुबह चार बजे भर्ती कराया।
छर्रे लगे लेकिन गाड़ी नहीं रोकीहमलावरों की ओर से की गई करीब तीन राउंड फायरिंग के बाद भी धर्मपाल ने बाइक नहीं रोकी। वह स्पीड में बाइक को लेकर सीधे स्टेशन पहुंचे। प्रीतमलाल ने बताया कि हाइवे के किनारे स्थिति खेत से उन पर फायरिंग की गई थी। माना जा रहा है कि हमलावरों का इरादा रहजनी का रहा होगा।