-एटीएम में थे 15.56 लाख रुपए, घटना से फैली सनसनी

-डीआईजी, एसपी ग्रामीण व क्राइम ब्रांच समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे

- फील्ड यूनिट ने लिए फिंगर प्रिंट, दो गार्ड व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अन्य युवकों को उठाया

शीशगढ़ : गांव सहोड़ा में ट्यूजडे की रात चोरों ने बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बनाया। शातिर चोर एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए, जिसमें 15.56 लाख रुपए थे। खास बात यह है कि घटना के वक्त वहां तैनात सिपाही व होमगार्ड छत के ऊपर खर्राटे मारकर सोते रहे। वेडनसडे की सुबह घटना जानकारी हुई तो बैंक स्टॉफ व पुलिस में खलबली मच गई। आईजी आरकेएस राठौर, एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव, सीओ क्राइम ब्रांच टीम समेत कई अफसरों ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट टीम ने फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने दो गार्ड तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

सुबह नींद टूटी तो उड़े होश

थाना क्षेत्र के ग्राम सहोड़ा में बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच है। ब्रांच के बाहर बैंक का एटीएम लगा है। एटीएम पर यहीं के गार्ड दीपक गंगवार सुबह छह से दोपहर 2 बजे तक तैनात रहते हैं। जबकि यहीं का दूसरा गार्ड नरेश पाल दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक डयूटी करता है। उसके बाद वह एटीएम बंद कर घर चला जाता है। रात लगभग 10 से सुबह छह बजे तक शीशगढ़ थाने के दो सिपाही डयूटी पर रहते हैं। वारदात की रात थाना में तैनात सिपाही उपेन्द्र पाण्डेय व होमगार्ड हरीश कुमार ड्यूटी फरमाने की बजाय एटीएम से महज 10 फिट की दूरी पर बने भवन की छत पर जाकर सो गए। रात में चोरों ने पहले एटीएम के शटर का ताला काटा। उसके बाद अंदर रखे एटीएम को उखाड़ कर ले गए। वेडनसडे की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सिपाही व होमगार्ड जब वापस जाने के लिए छत से नीचे उतरे तो एटीएम मशीन न देखकर उनके होश उड़ गए। थाना पुलिस व बैंक अफसरों को भी सूचना दे दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ बहेड़ी प्रमोद यादव एसओ बच्चू सिंह यादव, फिल्ड यूनिट व क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिल्ड यूनिट ने मौके से फिंगर प्रिंट लिए। बताते हैं कि नवंबर वर्ष 2013 में यह एटीएम लगा था। शाखा प्रबंधक विशाल भार्गव ने बताया कि एटीएम पहले तीन गार्ड तैनात थे, लेकिन बैंक के उच्च अधिकारियों ने कुछ समय पहले तीसरे गार्ड को हटा दिया था, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं थे। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है।

गार्ड पुलिस हिरासत में

पुलिस ने गांव सहोड़ा निवासी गार्ड दीपक गंगवार व नरेश को हिरासत में लिया है। इनके अलावा गांव धर्मपुरा के दो अन्य लोगों को भी उठाया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

दिन की फुटेज के आधार उठाए

पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्धों को उठाया है। बताते हैं कि ट्यूजडे को दिन में दो तीन युवक एटीएम से रुपए निकालने आए थे। वह वहां पर ताक-झांक कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें टोका भी था।

शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कुछ संदिग्धों को उठाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बच्चू सिंह यादव, थानाध्यक्ष शीशगढ़

हवा-हवाई हैं सिक्योरिटी के दावे

BAREILLY:

एटीएम काटकर चोरी की घटना आए दिन हो रही है। फिर भी बैंक यह दावा कर रहे हैं कि, उनके द्वारा सिक्योरिटी की सारी कवायद की जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि, शहर में एसबीआई, बीओबी, इलाहाबाद और पीएनबी सहित अन्य बैंकों के एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहर के भी कई एटीएम चोरों का निशाना बन चुके हैं। लास्ट ईयर 8 अक्टूबर को स्टेडियम रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर उड़ाने का प्रयास किया था, जिसमें आग लगने से लाखों रुपए की नोट जल गई था। तमाम घटनाओं में तो चोर एटीएम से पैसा उड़ाने में कामयाब भी हुए थे।

नजर नहीं आते सिक्योरिटी गार्ड

शहर में सबसे अधिक एटीएम एसबीआई और बीओबी के लगे हुए है। सिर्फ इन्हीं दो बैंकों के शहर में करीब 113 एटीएम है। जबकि, बाकी बैंकों के एटीएम को जोड़ दिया जाए तो, यह आंकड़ा 250 के पार चला जाएगा। लेकिन, सिक्योरिटी के नाम पर मैक्सिमम बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड नहीं है, जिन एटीएम पर बैंकों ने गार्ड तैनात हैं भी उन पर गार्ड इधर-उधर ही नजर आते हैं। या फिर यूनिफ ॉर्म में नहीं होते हैं। बावजूद इसके बैंक मैनेजमेंट सिक्योरिटी के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जबकि, एटीएम काटने की घटना को देखते हुए पिछले साल एडमिनिस्ट्रेशन ने बैंकों के साथ एक मीटिंग कर सभी एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की चौबीसों घंटे ड्यूटी लगाने की बात कही थी।

एटीएम में सोते पकड़ा गया

BAREILLY: वेडनसडे को एक युवक रोडवेज के पास एटीएम के अंदर सो गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले गई। युवक ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान मथुरा निवासी इरशाद के रूप में बताई। इरशाद ने बताया कि वह मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परतापुर गया था। वहां से वह रात में ही घर के लिए वापस निकल लिया और रोडवेज के पास पहुंचा गया। तेज नींद आने के चलते वह एटीएम के अंदर ही सो गया। उसने बताया कि वह सो ही रहा था कि पुलिस उसे पकड़ लाई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही और उसके परिजनों को भी बुलाया है।

Posted By: Inextlive