वारदात की रफ्तार पर ब्रेक लगाने में पुलिस नाकाम
- स्लीपिंग मोड में गई बरेली पुलिस
- जिले में लगातार बढ़ता जा रहा क्राइम का ग्राफ - अब तो नहीं रही लॉ एंड आर्डर की भी प्रॉब्लम BAREILLY: शहर हो या गांव बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट में पिछले क्भ् दिनों में शायद ही कोई ऐसा दिन गया होगा, जिस दिन कोई बड़ी वारदात ना हुई हो। सावन, रमजान और जन्माष्टमी तक तो पुलिस लॉ एंड ऑर्डर में बिजी होने का बहाना बना दे रही थी, लेकिन एसपी साहब अब तो वो भी प्रॉब्लम नहीं रही। रक्षाबंधन समाप्त होते ही शुरू हो गया क्राइमसावन व रमजान के दौरान पुलिस लॉ एंड ऑर्डर में बिजी होने की बात करती थी। सिटी से लेकर देहात तक कोई बवाल ना हो इसके लिए सड़कों, चौराहों यहां तक गलियों में भी फोर्स नजर आ रही थी है। ऑफिसेस में तैनात पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जाती थी। धार्मिक आयोजनों को लेकर तो विवाद जरूर हो रहे थे, लेकिन कहीं भी क्राइम नहीं हो रहा था। अब शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन कोई घटना ना होती हो। जैसे-जैसे लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉब्लम खत्म होने लगी वैसे-वैसे क्राइम का ग्राफ बढ़ने लगा। क्राइम की शुरुआत रक्षाबंधन समाप्त होने के बाद से हुई, लेकिन जन्माष्टमी के बाद से बाढ़ सी आ गई है।
बिजली ना होने का भी बदमाश उठा रहे हैं फायदा बिजली कटौती से हर जगह कोहराम मचा हुआ है। बिजली कटौती की वजह से अंधेरे का बदमाश जमकर फायदा उठा रहे हैं। उमरसिया, करपिया, टीपीनगर, सुभाषनगर, इज्जतनगर जैसे लगभग सभी बड़े कांडों में बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाया और आसानी से फरार हो गए। पिछले क्भ् दिनों में हुइर् वारदातें -ख्8 अगस्त- सुभाषनगर में महिला होमगार्ड के बेटे की हत्या, अंधेरे की वजह से बदमाश नहीं आए नजर -ख्म् अगस्त- टीपीनगर में पुलिस के डर के चलते चलती एंबुलेंस से कूदने से युवक की गई जान -फरीदपुर में बेटी की शादी के लिए रुपये ले जा रहे किसान से लूट -ख्फ् अगस्त- फरीदपुर के करपिया में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो भाइयों की हत्या -कमालपुर में बदमाशों ने डाला डाका -सुभाषनगर में युवक की हत्या, शव रेलवे लाइन के किनारे फेंका -ख्ख् अगस्त- भमोरा में आंवला सांसद के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या -अलीगंज में बीजेपी नेता की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया-ख्क् अगस्त- शाही में महिला से रेप
-ख्0 अगस्त- उमरसिया में महिला से गैंगरेप, लूट व मारपीट -नवाबगंज के चार घरों में बदमाशों ने डाला डाका -क्7 अगस्त- बिथरी में युवक की बाइक लूटने के बाद नहर में फेंका -क्म् अगस्त- शीशगढ़ में एक साथ तीन घरों में लूट, महिला को चाकू मारा -क्ब् अगस्त- चौबारी में रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी के घर बदमाशों ने की लूट -क्क् अगस्त- इज्जतनगर में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या फीगर स्पीक मर्डर-7 लूट-म् गैंगरेप- क् रेप-क्