डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से मौका पाकर हो गया था फरार

रोडवेज बस में बैठकर गया था नानकमता

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से फरार बंदी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह नानकमता, उत्तराखंड में जाकर छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे रिश्तेदारों की मदद से पकड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि वह वेंटीलेशन विंडो की सरिया निकालकर नहीं भागा था बल्कि पहले से ही सरिया निकली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बंदी समेत ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों के खिलाफ भी एफआईआर दजर्1 की थी।

गुरुद्वारे के पास जाकर छुपा था

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए डेलापीर इज्जतनगर में रहने वाली उसकी बहन शाहिन की सास को हिरासत में लिया था। मां ने बताया था कि हो सकता है कि वह अपनी बहन के पास मीरगंज स्थित डेरे में गया हो। यहां से पुलिस रात में ही मीरगंज गई तो पता चला कि वह नानकमता में होगा। इसके बाद पुलिस नानकमता पहुंची और वहां पर वह एक धार्मिक स्थल के पास जाकर छुपा था।

टायलेट के रास्ते भागा

जिला हॉस्पिटल से भागने वाले बंदी का नाम साहिल है। देर रात तक पुलिस को उसका नाम साबिर पता चला था। साहिल, बदायूं जेल में दो साल से डकैती के मामले में बंद था। टीवी पेसेंट होने के चलते उसे बरेली के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां से शनिवार को वह फरार हो या था।

Posted By: Inextlive