6 महीने पहले सर्किल लेवल के 6 थानों में भेजी गई थी किट

फील्ड यूनिट से पहले सभी थानों को इन किट का करना है यूज

BAREILLY: किसी भी केस में सांइटिफिक इंवेस्टीगेशन इंपारटेंट रोल प्ले करती है। इसी के मद्देनजर बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी सर्किल लेवल के म् थानों में क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करायी गई थी, लेकिन म् महीने से यह किट शो पीस बनकर रह गई है। किसी भी थाने में किट यूज नहीं किया जा रहा है। यही नहीं कई थाने तो फील्ड यूनिट यानि फोरेंसिक टीम को भी बुलाने में भी गुरेज करते हैं। क्यों आयी थी किट और क्या-क्या है इस किट में क्राइम सीन प्रोटेक्ट करने का सामान आइए बताते हैं--

क्राइम सीन कवर करना अहम

किसी भी वारदात में सबसे पहले घटनास्थल को कवर करना इंपारटेंट होता है क्योंकि एक बार घटना स्थल डिस्ट‌र्ब्ड हो गया तो मौके पर मौजूद अहम सबूत भी नष्ट हो जाते हैं। उसके बाद फील्ड यूनिट यानि फोरेंसिक टीम की जरूरत पड़ती है लेकिन फील्ड यूनिट डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर में होती है। जबकि डिस्ट्रिक्ट में ख्9 थाना हैं और कई थाने काफी दूरी पर हैं। इन थानों में जल्द पहुंचना फील्ड यूनिट के लिए आसान नहीं है। फील्ड यूनिट के देर से पहुंचने से क्राइम सीन भी प्रोटेक्ट नहीं हो पाती थी। इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए शासन स्तर पर सभी जिलों में क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट भेजी गई थी।

सिर्फ पॉलीबैग यूज कर रही पुलिस

बरेली में जून ख्0क्ब् में ये किट आ गई थी। कुछ दिनों बाद इन्हें सर्किल लेवल के थानों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया। इसके पीछे का मकसद था कि फील्ड यूनिट के पहुंचने से पहले थाना पुलिस क्राइम सीन को पीले टेप से प्रोटेक्ट करे और फिर किट के जरिए जरूरी सैंपल भी कलेक्ट कर ले, लेकिन किट को ले जाना तो दूर पीले टेप से सीन भी कवर नहीं किया जा रहा है। जबकि सभी थानों में दो-दो पीले टेप दिए गए हैं। पुलिस सिर्फ लावारिस डेडबॉडी उठाने में पॉलीबैग का इस्तेमाल कर रही है।

ये सामान उपलब्ध है किट में

क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट में पीले टेप, टार्च, मौके पर छोटी सी छोटी चीज को देखने के लिए मॉर्डन मैग्नीफाइंग ग्लास भी दिए गए हैं। किट में डेडबॉडी उठाने के लिए पॉलीबैग भी दिए गए हैं। दिशा देखने के लिए कंपास, टेप, मल्टी फंक्शनल नाइफ, मार्कर, कैंची, नाइट, जैकेट, फुट या फिंगर प्रिंट लेने के लिए स्प्रे भी किट में है। इसके अलावा भी कुछ सामान किट में मौजूद हैं।

यहां नहीं बुलायी गई फील्ड यूनिट

क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट यूज करने के अलावा रूरल के ऐसे कई थाने हैं जिनमें फील्ड यूनिट को भी नहीं बुलाया गया। इनमें क्योलडि़या, विशारतगंज, भुता, भमौरा और देवरनियां की नवंबर तक की रिपोर्ट जीरो है। कुछ और भी थाने हैं जहां फील्ड यूनिट एक या दो बार ही गई है।

Posted By: Inextlive