रूरल एरिया से काफी संख्या में फोर्स सिटी में लॉ एंड ऑर्डर में लगी

रूरल एरिया के थानों में पहले से ही कम संख्या में है फोर्स

BAREILLY: सिटी में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच संघर्ष छिड़ा हुआ है। कुतुबखाना में मामला शांत होता है तो कर्मपुर चौधरी में बढ़ जाता है। बवाल को शांत करने के लिए जिले से भारी संख्या में पुलिस बल लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में लगाया गया है। इसी का फायदा बदमाश उठा रहे हैं और रूरल एरिया में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, क्योंकि रूरल एरिया की भी काफी संख्या में फोर्स सिटी में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारी भी दबी जुबान में इस बात को स्वीकार रहे हैं, लेकिन खुलकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

क्0 से क्भ् परसेंट रहते हैं छुट्टी पर

ख्म् मई को कुतुबखाना में मस्जिद को लेकर विवाद हो गया था। हालात पर काबू पाने के लिए डिस्ट्रिक्ट के रूरल एरिया के थानों से भी भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही रेंज से भी फोर्स मंगाई गई है। रूरल एरिया से कांस्टेबल और एसआई के साथ आधे थानों के प्रभारी व उनके हमराह भी रोजाना बुलाए जा रहे हैं। जबकि रूरल एरिया के थानों में पहले से ही कम संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। जबकि, रूरल एरिया में सिटी की अपेक्षा दो गुना थाने हैं। यही नहीं क्0 से क्भ् परसेंट की संख्या में पुलिसकर्मी छुट्टी पर रहते हैं।

पहले दिन ही हो गई बड़ी वारदात

कुतुबखाना में बवाल की रात में ही शीशगढ़ थाना में चोरों ने सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। चोर क्भ् लाख रुपए नकदी से भरा पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए, जिस रात वारदात हुई उस रात थाना प्रभारी बरेली सिटी में ही लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी करने आए थे। उसके बाद से किसान से लूट, लेखपाल से लूट सहित कई बड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक तो पहले से ही कम फोर्स की वजह से क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन जब पुलिस लॉ एंड ऑर्डर में फंस जाती है, तो क्राइम के ग्राफ का नंबर और बढ़ जाता है।

आसान टारगेट बन गए रूलर एरिया

बवाल की वजह से सिटी में बड़ी तादाद में फोर्स है। ज्यादातर संवेदनशील धार्मिक स्थलों के बाहर प्रशासन ने फोर्स तैनात कर रखी है। इसके साथ ही सिटी के हालात को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट भी जारी किया गया है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर भी नजर रखें। इसी के चलते पुलिस भी चारों और घूमती नजर आ रही है। जिसका असर सिटी के क्राइम ग्राफ पर भी पड़ रहा है। अगर एक हफ्ते में देखा जाए तो सिटी में क्राइम काफी कंट्रोल नजर आया है। सिटी के जिन थानों में वारदात हुई भी है तो वह रूरल एरिया का ही हिस्सा है।

ख्म् मई से रुरल एरिया में हुइर् वारदातें

ख्7 मई- शीशगढ़ में नकदी से भरा एटीएम चोरी

ख्8 मई -शेरगढ़ में एक शख्स से दो बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटा

ख्9 मई- अलीगंज में युवक की गर्दन काटकर हत्या का प्रयास

ख्9 मई- मीरगंज में युवक का कार से अपहरण

फ्0 मई- बिथरी में एमआर की गोली मारकर हत्या

फ्0 मई- शाही में किसान को गोली मारकर लूटा

फ्क् मई- भोजीपुरा में लेखपाल से लूट

फ्क् मई- क्योलडि़या में किसान से लूट

फ्क् मई- देवरनिया में मासूम बच्ची से रेप

जिले में मौजूद फोर्स की संख्या

इंस्पेक्टर- फ्म्, एसआई- ख्फ्8, एचसीपी- ब्0भ्, कांस्टेबल-क्ब्म्0 और लेडी कांस्टेबल-क्80

कांस्टेबल्स की कमी- 7क्भ्

रूरल एरिया में फोर्स

कांस्टेबल- ब्80, एसआई-क्भ्0

आंकड़े करीब में

लॉ एंड ऑर्डर के लिए सिटी में तैनात फोर्स

रूरल एरिया से

ं थाना प्रभारी- क्0, एसआई- ख्ख्, कांस्टेबल-ब्8, हमराह-ब्0

सिटी एरिया से-

थाना प्रभारी- 9, एसआई-क्7, कांस्टेबल-ब्भ्, हमराह-फ्म्, फ् कंपनी पीएसी

Posted By: Inextlive