Bareilly: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 37वें फाउंडेशन डे पर ऑर्गनाइज किए गए लास्ट स्पोट्र्स इवेंट में एक बार फिर इंप्लॉईज ने टीचर्स को जबरदस्त पटखनी दी है. मंडे को रजिस्ट्रार इलेवन और वीसी इलेवन के बीच क्रिकेट मैच ऑर्गनाइज किया गया. इसमें रजिस्ट्रार इलेवन ने रोमांचक मैच में वीसी इलेवन को करारी मात दी. रजिस्ट्रार की टीम में यूनिवर्सिटी के सभी इंप्लॉईज थे. वहीं वीसी इलेवन की टीम में टीचर्स शामिल थे. मैच 15-15 ओवर का था.


Man of the match रहे गुलफाम
वीसी इलेवन की टीम पहले बैटिंग करते हुए 95 रन पर सिमट गई। पूरी टीम 13 ओवर ही खेल पाई। रजिस्ट्रार की टीम से रंजीत ने 3 विकेट और गुलफाम ने 2 विकेट लेकर वीसी टीम की कमर तोड़ दी। जवाब में रजिस्ट्रार इलेवन ने दो ओवर शेष रहते ही पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। रजिस्ट्रार की टीम ने मैच की शुरुआत तेज की। काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। ओपनिंग बैट्समैन ने बिना विकेट खोए 10 ओवर तक ताबड़तोड़ बैटिंग की। उसके बाद दो विकेट जल्दी गिर गए। 74 रन पर 5 प्लेयर्स पैवेलियन लौट चुके थे, तभी गुलफाम ने स्थिति को संभाला और 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर 2 ओवर शेष रहते ही टीम को जीत दिलाई। ओपनिंग बैट्समैन हितेश ने 37 और कमल ने 21 रन का योगदान दिया। वीसी की टीम की तरफ से यतेंद्र ने 3 विकेट झटके। आलराउंडर गुलफाम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्यूजडे से स्टूडेंट्स के बीच स्पोट्र्स इवेंट की शुरुआत होगी। फस्र्ट डे हॉस्टल और लोकल ब्वॉयज टीम के बीच क्रिकेट मैच होंगे।

Posted By: Inextlive