कोविड का बढ़ रहा ग्राफ, लापरवाही फुल
बरेली(ब्यूरो)। कोविड को लेकर शासन की ओर से लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैैं। जनपद में कोविड केसेस भी बढ़ते जा रहे हैं, उस के बाद भी लोगों की लापरवाही चरम पर नजर आ रही है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के ही नजर आ रहे लोगों को देख कर इस का अंदाजा लगाया जा सकता है। थर्सडे को जिले में कोविड के नौ मरीजों सामने आए, जिन्हें होम आईसोलेट किया गया है, सर्विलांस टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैै।
संक्रमण की हुई पुष्टि
जिला सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ। अनुराग गौतम ने बताया कि अलीगंज निवासी 35 वर्षीय युवक जो आगरा से बरेली लौटा। बुखार की समस्या होने पर नजदीकी सीएचसी पर कोविड टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित मिला। वहीं बरेली में कार्यरत 52 वर्षीय अधिकारी जो लखनऊ का मूल निवासी है, वर्तमान में लखनऊ स्थित आवास पर ही हैं। खांसी जुकाम होने पर जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिला है। मझगवां के कांधरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय महिला जो बीते दिनों एक समारोह से लौटी, बुखार और खांसी की समस्या होने पर सीएचसी पर कोविड टेस्टिंग कराई, जिसमें वह कोविड संक्रमित निकली। मझगवां के 20 वर्षीय व्यक्ति जो दिल्ली में दर्जी का कार्य करते हैं। पथरी के इलाज के लिए वह सीएचसी पर दवा लेने गया था, जहां कोविड जांच कराई और उसें कोविड की पुष्टि हुई। पुराना शहर निवासी 40 वर्षीय युवक जो कि एक कारोबारी है, दुकान पर लोगों के संपर्क में आया, तबियत बिगडऩे पर निजी लैब में जांच कराई, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई।
मझगवां के ही जतीपुर गांव निवासी 19 वर्षीय महिला रिश्तेदारी से घर लौटी, बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिली है। इसके साथ विशारतगंज निवासी 55 वर्षीय महिला मंदिर आने जाने के कारण बुखार से ग्रसित हुई सीएचसी पर कोविड जांच कराई जिसमें वह संक्रमित निकली। मझगवां के मंडौरा गांव निवासी 20 वर्षीय महिला जो कि बाजार में अन्य लोगों के संपर्क में आई। बुखार आने पर अपनी जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिली है। डॉ। अनुराग ने बताया कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में है, वहीं कोविड वैक्सीन की दोनों डोज से प्रतिरक्षित हैं।
सावधानी है जरूरी
बढ़ते कोविड के मामलों के प्रति घबराने की नहीं बल्कि सावधानी अपनाने की आवश्यकता है। थोड़ी सी लापरवाही दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, उचित दूरी बनाएं और मास्क का इस्तेमाल करें। बता दें मौजूदा समय में शहर में धूल एक बड़ी समस्या है, ऐसे में मास्क का इस्तेमाल कर कोविड व धूल दोनों से बचाव किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पब्लिक को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही निकलने के लिए अवेयर किया जा रहा है।
07 अप्रैल 02
08 अप्रैल 03
09अप्रैल 02
10 अप्रैल 01
11अप्रैल 01
12 अप्रैल 00
13अप्रैल 09