दो दिनों में 100 ने कराई काउंसलिंग
- जिस दिन कट-ऑफ जारी उसी दिन से शुरू कर दी काउंसलिंग
- अधिकांश स्टूडेंट्स को नहीं थी कट-ऑफ की जानकारी BAREILLY: साहू रामस्वरूप गर्ल्स कॉलेज में बीए के डिफ्रेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट हो रही काउंसलिंग में अभी तक क्00 स्टूडेंट्स ने ही फॉर्म लिए हैं। मंडे तक फीस जमा करन के बाद स्थिति मालूम चलेगी कि कितने स्टूडेंट ने एडमिशन लिया। दरअसल कॉलेज ने जिस दिन कट ऑफ जारी की उसी दिन से एडमिशन भी शुरू कर दिया। अधिकांश रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को इस बारे में खबर नहीं थी। कॉलेज ने बीच में ही शेड्यूल चेंज कर दिया था। बिना शोर-शराबे के कॉलेज ने एडमिशन शुरू कर दिया। यही वजह है कि दो दिनों तक चले काउंसलिंग प्रोसेस में इतने कम स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। रजिस्ट्रेशन कम, लेकिन मेरिट हाईबीए की 7ख्0 सीटों के लिए हालांकि लास्ट ईयर के मुकाबले काफी कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। फिर भी कॉलेज ने मेरिट हाई रखी है। इसके पीछे कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का तर्क है कि इस बार के बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को खूब नंबर बांटे गए हैं। जनरल कैटेगरी की मेरिट म्फ्.म्म् परसेंटाइल, ओबीसी की भ्ब्.08 परसेंटाइल रखी गई है, जबकि एससी के सभी स्टूडेंट्स को कॉल किया गया है। कॉलेज का दावा है कि लास्ट ईयर के मुकाबले ख् से फ् परसेंटाइल मेरिट हाई है। हालांकि जो सीन दिख रहा है उससे यही लग रहा है कि सेकेंड मेरिट खूब गिरेगी। ख्फ् जुलाई तक काउंसलिंग होगी। उसके बाद वेटिंग लिस्ट की काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी जब तक सीट ना भरी जाए।