विवाहिता की शिकायत पर कोर्ट ने दिया हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
- पिछले साल जनवरी में हुई थी विवाहिता की पति की मौत, सुसस-जेठ पर लगाया था हत्या का आरोप
- पुलिस के कार्रवाई न करने पर कोर्ट में दी थी अर्जी, कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के दिए आदेशबरेली। प्रेम विवाह करने के बाद एक विवाहिता के ससुराल वाले उसे व पति को प्रताडि़त करने लगे। किसी तरह दंपत्ति ने किराए का कमरा लेकर रहना शुरू किया तो ससुराल वाले वहां भी पहुंच गए। मारपीट के साथ ही मानसिक तौर पर भी प्रताडि़त करने लगे। विवाहिता के मुताबिक पिछले साल जनवरी में उनकी गैरमौजदूगी में ससुर व जेठ घर पहुंचे और पति की गला दबाकर हत्या कर दी। अगली सुबह वह घर पहुंची तो पति का शव देख यूपी 112 पर शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीडि़ता ने कोर्ट में अर्जी दी। जिस पर पांच मार्च को कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए।
प्रेम विवाह से नहीं थे खुशकोर्ट में दी अर्जी ने एक महिला ने बताया कि उनकी शादी करीब सात साल पहले सिविल लाइंस के रहने वाले जैकब पॉल से हुई थी। उनके मुताबिक उनकी शादी से ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह उन्हें व पति को फिर लगातार शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने लगे। इसके चलते उनकी मां ने दोनों को एक मकान दिलवाया, जिसमें वह रहने लगे थे।
दहेज से खुश नहीं थे ससुराली महिला ने बताया कि मायके वालों ने उन्हें काफी समान भी दहेज में दिया था। लेकिन ससुर-सास व जेठ खुश नहीं थे। लगातार ताने मारते हुए उन्हें प्रताडि़त करते थे। इस बीच ससुर और जेठ ने शराब की लत पूरी करने के लिए उनका सामान भी बेच दिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। जिसके चलते उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में मामले में समझौता हो गया। गैरमौजदूगी में की हत्यापीडि़त महिला ने बताया कि पिछले साल 19-20 जनवरी की रात वह घर पर नहीं थी। 19 जनवरी को वह दिन भर पति के साथ थी और फिर शाम को नौकरी पर चली गईं। उनके मुताबिक अगली सुबह जब घर लौटीं तो पति का शव पड़ा मिला। आरोप है कि ससुराल वालों ने पति को बुरी तरह पीटने के बाद फंदा लगाकर उनकी हत्या कर दी थी। साथ ही उन्होंने ससुराल वालों को यह भी कहते सुना कि एक खत्म हो गया और दूसरी को भी खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्होंने यूपी 112 पर फोन किया तो पति के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।