हर हलचल पर रहेगी पैनी नजर
BAREILLY: खत्म हुआ इंतजार, बस कुछ घंटों में आपके फैसले का पिटारा खुलने वाला है। किसके सिर पर आपने ताज सजाया है और किसको मिलकी मिली है निराशाए इसका सबसे पर्दा हटेगा। फैसले की इस खड़ी में कोई भी परेशानी न आने पाए इसके लिए पुलिस-प्रशासन की भी बड़ी परीक्षा है। नरियावल मंडी स्थित काउंटिंग प्लेस से लेकर सिटी व रूरल एरिया की सिक्योरिटी का पूरा खाका तैयार कर लिया गया। आइए बताते हैं क्या-क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम।
9 विधानसभा की कॉउंटिंगकॉउंटिंग प्लेस टीपीनगर स्थित नरियावल मंडी में बनाया गया है। यहां बरेली डिस्ट्रिक्ट की नौ विधानसभाओं की कॉउंटिंग होनी है। इसमें बरेली लोकसभा की पांच विधानसभा बरेली, बरेली कैंट, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज और आंवला लोकसभा सीट की तीन विधानसभा आंवला, बिथरी चैनपुर व फरीदपुर एवं पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा हैं। सभी विधानसभा के लिए कॉउंटिंग एजेंटों पर मतगणना कार्मिकों के लिए अलग से इंट्री गेट हैं। पूरे कॉउंटिंग स्थल का इंचार्ज सीडीओ को बनाया गया है। सिक्योरिटी की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पर है। इसके अलावा टै्रफिक व बाहर का जिम्मा एसपी ट्रैफिक के पास रहेगा। थर्सडे को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अरुण कुमार ने सभी कॉउंटिंग हाल का जायजा लिया।
बैरियर के आगे नो व्हीकलकॉउंटिंग स्थल तक पहुंचने के लिए टीपीनगर में नेशनल हाइवे पर दोनों ओर से इंट्री के इंतजाम किए गए हैं। बरेली से जाने वाले काउंटिंग एजेंट व मतगणना कार्मिक टीपीनगर में पेट्रोल पंप के पहले से बने रास्ते तक ही जा सकेंगे। यहां पुलिस द्वारा बैरियर लगाया गया है। इसी के पास ही पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा फरीदपुर की ओर से आने वालों के लिए महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज के पास बैरियर पर रोक दिया जाएगा। यहां सामने पार्किंग बनाई गई है।
और यहां से हाेगी इंट्री बरेली लोकसभा के तहत आने वाली पांचों विधानसभाओं और पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा के लिए मंडी के मेन गेट से इंट्री दी गई। यहां इंट्री करते ही सबसे पहले बरेली कैंट विधानसभा, फिर बरेली, नवाबगंज, भोजीपुरा और मीरगंज विधानसभा के बनाए गए काउंटिंग हाल में इंट्री हो सकेगी। इसी रास्ते आगे बहेड़ी के कॉउंटिंग हाल में इंट्री होगी। आंवला की तीन विधानसभाओं के लिए मंडी के पीछे बने गेट से इंट्री होगी। सबसे पहले बिथरी, फिर फरीदपुर और आंवला विधानसभा की इंट्री रखी गई है। नहीं होगी कोई प्रॉब्लमकॉउंटिंग एजेंट और मतगणना कार्मिक को कोई भी प्रॉब्लम ना हो इसके लिए काउंटिंग हाल में अलग-अलग इंट्री बनाई गई है। इसके लिए फ्लेक्सी बोर्ड भी लगाए गए हैं। काउंटिंग हॉल के अंदर 14 टेबल लगायी गई हैं। एक लाइन में 7 टेबल लगाई गई हैं। टेबल के बाहर ही एजेंट बैठेंगे जो जाली से अंदर का हाल देख सकेंगे। प्रत्येक हॉल में आरओ की टेबल पर कंप्यूटर हैं।
मिनी हॉस्पिटल भी बनाया गर्मी में किसी को कोई प्रॉब्लम ना हो इसके लिए कॉउंटिंग प्लेस पर ही मिनी हॉस्पिटल बनाया गया है। इस हॉस्पिटल में दो बेड लगाए गए हैं। एक डिप्टी सीएमओ समेत चार डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व चार एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा कम्युनिकेशन सेंटर, मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। फायर डिपार्टमेंट की भी दो गाडि़यां मौजूद रहेंगी। पीने के पानी व टायलेट की भी प्रॉपर व्यवस्था की गई है। लाइट के इंतजाम के लिए जेनरेटर लगाए गए हैं। थ्री लेयर की िसक्योरिटी कॉउंटिंग स्थल पर पुलिस की कड़ी सिक्योरिटी लगाई गई है। सबसे पहले सिविल पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। थर्सडे शाम को पुलिस लाइन में एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की इंट्री नहीं होनी दी जाएगी। पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।कैमरे की रहेगी चौकस नजर
-बरेली सिटी से सैटेलाइट होकर फरीदपुर, शाहजहांपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट से बीसलपुर चौराहे पास से बीसलपुर रोड होते हुए भुता के रास्ते फरीदपुर के पास निकलेंगे -शाहजहांपुर की ओर से आने वाले बरेली को आने वाले व्हीकल फरीदपुर के पास से भुता के रास्ते बीसलपुर रोड होते हुए पहुंचेंगे और बदायूं जाने वाले व्हीकल बुखारा रोड से भी जा सकेंगे -सैटेलाइट से फरीदपुर, शाहजहांपुर की ओर जाने वाले पैसेंजर व प्राइवेट व्हीकल नरियावल के पास से मोड़ दिए जाएंगे, इन्हें बिथरी चैनपुर होते हुए बड़ा बाईपास के रास्ते इनवर्टिस के पास निकाला जाएगा -शाहजहांपुर और फरीदपुर की ओर से आने वाहे लाइट व्हीकल इंवर्टिस के पास से बड़ा बाईपास, बिथरी के रास्ते नरियावल के पास से सैटेलाइट तक पहुंच सकेंगे सिटी में अलग से इंतजाम सिटी में सिक्योरिटी और लॉ एंड आर्डर के लिए पुलिस ने अलग से इंतजाम किए हैं। यहां का जिम्मा एसपी सिटी को सौंपा गया है। थर्सडे सुबह एसपी सिटी ने सभी सीओ और इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए -मेन पार्टियों के ऑफिस की सिक्योरिटी -सेंसटिव प्लेस पर पिकेट -जुमे की नमाज सकुशल कराने के लिए सभी मस्जिदों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे -विजयी और नजदीकी हार वाले कैंडीडेट को सकुशल घर पहुंचाना -बारादरी में होने वाले उर्स व जुलूस के लिए सिक्योरिटीयहां से इंट्री के बाद कॉउंटिंग स्थल में भी इंट्री के दौरान चेकिंग होगी। कॉउंटिंग स्थल के अंदर का जिम्मा पीएसी को दिया गया है। कॉउंटिंग स्थल के अंदर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा काउंटिंग हॉल जहां ईवीएम ओपन की जाएंगी उसका जिम्मा पूरी तरह से सीपीएमएफ व पीएसी के हवाले किया गया है। प्रत्येक हॉल में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जो 14 टेबल पर नजर रखेगा। यहां अलग से वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।
इन पर बैन -मोबाइल, कैमरा, लैपटाप व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस -बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, पान, माचिस व अन्य ज्वलनशील पदार्थ -पिस्टल, बंदूक, चाकू व अन्य शस्त्र -इंक व इंक वाला पैन -विजय जुलूस फोर्स सीओ- 7 एसएचओ- 17 एसआई- 100 कांस्टेबल -500 लेडी कांस्टेबल- 50 होमगार्ड -200 सीपीएमएफ व पीएसी - 2 कंपनी (डबल शिफ्ट में रहेगी फोर्स) पार्किंग स्थल --- टीपीनगर चौकी के पास बने बैरियर और महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज के पास बने बैरियर के सामने रूट डायवर्जन -सुबह चार बजे से शुरू होगा रूट डायवर्जन -हैवी व्हीकल व प्राइवेट व्हीकल व पैसेंजर व्हीकल के लिए अलग रूट