BAREILLY: क्म् मई वोट काउंटिंग के दिन बीएसएनएल अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। पिछली बार ट्रांसपोर्ट नगर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय कनेक्टिविटी इतनी खराब रही कि फोन लगना मुश्किल हो गया था। अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए बीएसएनएल इस बार पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। सीनियर जनरल मैनेजर मणिराम ने बताया कि क्ख्0-क्ख्0 डिग्री पर तीन एंटीना होते हैं, लेकिन काउंटिंग के दिन दो एंटीना को बेसिकली काउंटिंग सेंटर की ओर सेट कर कनेक्टिविटी ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

Posted By: Inextlive