Bareilly: वेडनसडे को आरयू में एलएलबी की पहली काउंसलिंग पूरी हो गई. पहली काउंसलिंग के बाद यह कहा जा सकता है कि स्टूडेंट्स का एलएलबी के प्रति क्रेज घटता जा रहा है. खासकर गल्र्स में तो एलएलबी के लिए कोई क्रेज नहीं दिख रहा है. पहली काउंसलिंग पूरी होने के बाद बीसीबी की 320 सीटों में से 59 और केजीके कॉलेज की 300 सीटों में 77 सीटें अभी भी खाली हैं.


होगी second counsellingकाउंसलिंग कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि वैकेंट सीटों में बीसीबी में ओबीसी गल्र्स की 11, एससी ओपन सीट्स 42, एसटी ओपन की 6 सीटें शामिल हैं। वहीं केजीके कॉलेज की जनरल गल्र्स की 13, ओबीसी गल्र्स की 11, एससी की 46 और एसटी की 7 सीटें खाली हैं। वैकेंट सीटों के लिए आरयू में सेकेंड काउंसलिंग क राई जाएगी। यह काउंसलिंग अगस्त के लास्ट वीक में शेड्यूल की जा रही है।

Posted By: Inextlive