Bareilly: बीएड की सेकेंड डे की काउंसलिंग में थर्सडे को भी अव्यवस्था का आलम रहा. दूसरे सिटीज में फस्र्ट डे की काउंसलिंग थर्सडे को समाप्त हुई. जिस वजह से आरयू में पांच घंटे बाद करीब 2:30 बजे काउंसलिंग स्टार्ट हुई. ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरयू मैनेजमेंट ने कैंडीडेट्स को प्रोजेक्टर के जरिए ओ माई गॉड मूवी दिखाई गई. जौनपुर में काउंसलिंग 2 बजे तक चलती रही. इस वजह से न तो काउंसलिंग स्टार्ट हो पाई और न ही फस्र्ट डे को सीट लॉक करा चुके स्टूडेंट्स को टाइम पर अलॉटमेंट लेटर मिला.


सर्वर ने खूब रुलायाकाउंसलिंग 9 बजे से स्टार्ट होनी थी लेकिन रजिस्ट्रेशन करा चुके 378 स्टूडेंट्स को पांच घंटे बाद ही सीट लॉक करने का अवसर मिला। उसके बाद भी सर्वर ने स्टूडेंट्स को खूब रुलाया। काउंसलिंग देर रात तक जारी रही। फस्र्ट डे वेडनसडे को सीट लॉक करा चुके कैंडीडेट्स को एलॉटमेंट लेटर के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। कैंडीडेट्स ने बताया कि सुबह 11 बजे अलॉटमेंट लेटर के लिए बुलाया गया। उसके बाद 2 बजे बताया फिर शाम 4 बजे। लेकिन तब भी अलॉटमेंट लेटर नहीं दिया गया। कम्प्यूटर साइंस बिल्डिंग में कैंडीडेट्स के लिए प्रोजेक्टर लगाया है। जिसपर सीट की इंफॉर्मेशन दी जाती है। पांच घंटे तक काउंसलिंग स्टार्ट नहीं हुई तो कैंडीडेट्स को प्रोजेक्टर के जरिए ओ माई गॉड फिल्म दिखाई गई।

Posted By: Inextlive