Bareilly: एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री और एनवायरमेंटल साइंस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में स्पेशल क्रेज नजर आया. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सक ता है कि आरयू में सैटरडे को हुई काउंसलिंग में इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की 30 और एनवायरमेंटल साइंस की 40 सीटों में एससी कोटे की ही तीन सीटें छोड़कर अन्य सभी सीटें लॉक हो गईं.


lock हुईं 64 seatsएमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री और एनवायरमेंटल साइंस की काउंसलिंग कफ्र्यू की वजह से पोस्टपोन की गई थी। आरयू के काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि पहले दिन एनवायरमेंटल साइंस के 80 और इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री के सभी कैंडिडेंट्स क ो काउंसलिंग के  लिए कॉल किया गया था। इन दोनों ही सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स का क्रेज मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी से ज्यादा दिख रहा है। बची हुई तीन सीटों को भरने के लिए एससी स्टूडेंट्स को ही कॉल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू की वजह से कैंसिल हुई मैथ्स और एप्लाइड मैथ्स की काउंसलिंग 9 और 11 अगस्त को होनी है।8 तक LLB की counselling
27 जुलाई से शुरू होने वाली एलएलबी की काउंसलिंग कफ्र्यू की वजह से पोस्टपोन हो गई थी। अब यह काउंसिलिंग 5 अगस्त से आरयू में होगी। बरेली के बीसीबी और मुरादाबाद के केजीके कॉलेज के लिए होने वाली यह काउंसलिंग 8 अगस्त तक जारी रहेगी।

Posted By: Inextlive