पहले ही दिन नहीं हुई जीबीटीयू की कॉउंसलिंग
- टेक्निकल फॉल्ट की वजह से वेबसाइट ही नहीं खुली
- सर्वर ने पहले ही दे दिया धोखा, स्टूडेंट्स हुए मायूस BAREILLY: जीबीटीयू की कॉउंसलिंग शुरू होने से पहले ही धराशाई हो गई। थर्सडे को कॉउंसलिंग का पहला दिन था, लेकिन इससे पहले डॉक्यमेंट्स वैरीफिकेशन का काम शुरू होता सर्वर ने बीती वेडनसडे रात को ही जवाब दे दिया। इस वजह से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को कॉउसलिंग को एक दिन के लिए पोस्टपोन करना पड़ा। वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेजेज में एडमिशन के लिए होने वाली कॉउंसलिंग भी थर्सडे को नहीं हो पाई। डॉक्यूमेंट्स के अपलोडिंग का काम होना था, लेकिन ऐसा टेक्निकल फॉल्ट आया कि कॉउंसलिंग की वेबसाइट ही नहीं खुल पाई। सिटी में गवर्नमेंट ब्वॉयज और गर्ल्स कॉलेज में पॉलीटेक्निक की कॉउंसलिंग हो रही है। परेशान रहे स्टूडेंट्सयूनिवर्सिटी ने कॉउंसलिंग को एक दिन के लिए पोस्टपोन तो कर दिया, लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स को इसके बारे में इंफॉर्मेशन नहीं थी। वे सुबह ही कॉउंसलिंग सेंटर्स पर पहुंच गए। लेकिन सेंटर्स पर पहुंचने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। सेंटर्स पर मौजूद टीचर्स ने उन्हें कॉउंसलिंग ना होने की इंफॉर्मेशन दी और दोबारा आने को कहा। स्टूडेंट्स को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे जीबीटीयू और यूपीएसईई की वेबसाइट पर जाकर इंफॉर्मेशन अपडेट कर लें।
पहले दिन वाले कभी भी आएं
यूपीएसईई के कोऑर्डिनेटर प्रो। जगबीर सिंह ने बताया कि फ्राइडे को कॉउंसलिंग अपने तय शेड्यूल के अनुसार होगी। इस दिन भ्,00क् से क्भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स कॉउंसंिलंग करा सकते हैं। पहले दिन थर्सडे को क् से भ्,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग होनी थी। उन्होंने बताया कि ये स्टूडेंट्स ख्7 जून से फ् जून तक कभी भी कॉउंसलिंग सेंटर्स पर आकर अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई करा सकते हैं।