असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर पर करप्शन का केस
- डीएम के आर्डर पर मुकदमा दर्ज, जोनल ऑफिस से अटैच
- बहराइच के व्यापारी से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का मामला PILIBHIT (19 MAY, JNN) : व्यापार कर सचल दल के अस्सिटेंट कमिश्नर भ्रष्टाचार में मामले में फंस गए हैं। डीएम के आदेश पर उनके खिलाफ थाना सुनगढ़ी में भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एडीशनल कमिश्नर बरेली ने उनका ट्रांसफर कर जोनल ऑफिस से अटैच कर दिया है।बहराइच के मैसर्स कृषि सेंटर के स्वामी चंद्रभान सिंह के मुताबिक उनका गेहूं की पांच सौ बोरियों से भरा ट्रक पीलीभीत आया था। क्क् मई को हाईवे पर व्यापार कर सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर सुरेन्द्र कुमार ने ट्रक को रोक लिया और कागजात कब्जे में लेकर जुर्माना मांगा। मामला पांच हजार में पट गया और ट्रक छोड़ दिया गया। इससे पूर्व फ्क् जनवरी को भी अधिकारी ने ट्रक को पकड़ लिया था, तब भी क्भ् हजार रुपये लेकर छोड़ा गया था। चन्द्रभान ने सभी बातें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लीं और पीलीभीत आकर जिलाधिकारी ओमनारायण सिंह से कंप्लेन की।
डीएम ने एसपी को जांच के आदेश दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होते ही बरेली जोनल ऑफिस के एडीशनल कमिश्नर राय विनोद कुमार ने सुरेंद्र कुमार को बरेली ऑफिस से अटैच कर दिया।
व्यापार कर सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ कई बार शिकायतें मिली थीं। उनको चेतावनी भी दी गई, कोई सुधार न होने पर कार्रवाई की गई है। मुख्यालय को भी अवगत करा दिया गया है। -राय विनोद कुमार, एडिशनल कमिश्नर, बरेली