निगम की ओर से दी जा रही है टैक्स में छूट वेडनेसडे को 346 लोगों ने जमा किया टैक्स

बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम की तरफ से फाइनेंशियल ईयर के शुरू होने के साथ ही पब्लिक को टैक्स में छूट दी जाती है। इसी के तहत वेडनसडे को निगम में 16 लाख 83 हजार टैक्स जमा किया गया। इनमें सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन जोन दो व चार में हुआ है। निगम की छूट का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की संख्या बढऩे लगी है।

हाउस टैक्स पर मिल रही छूट
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव ने बताया कि मई जून माह में 10, जुलाई अगस्त में 7.5 और सितंबर, अक्टूबर माह में 5 प्रतिशत छूट दी जा रही है। साथ ही सभी जोन अधिकारियों को कैंप लगाकर गृहकर जमा करने के लिए कहा गया है।

16 लाख की हुई वसूली
शहर में करीब डेढ़ लाख करदाता है। यह नगर निगम को प्रोपर्टी टैक्स यानि वॉटर टैक्स, सीवर टैक्स, हाउस टैक्स देते हैैं। बोर्ड बैठक में बकाया टैक्स बिल पर छूट देने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। वेडनसडे को सबसे ज्यादा टैक्स, जोन दो में जमा हुआ जो कि करीब आठ लाख 98 हजार रुपए, वहीं जोन तीन में सबसे कम वसूली हुई जोकि एक लाख 62 हजार करीब है। वेडनसडे को कुल वसूली करीब 16 लाख 83 हजार रुपए है।

Posted By: Inextlive