भीषण गर्मी में निगम के हैैंडपंप हुुए ‘डिहाइड्रेट’
बरेली (ब्यूरो)। मई की भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने पर पीने के पानी के लिए कई जगहों पर राहगीरों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। क्योंकि निगम की ओर से लगाए गए कई हैैंडपंप मेंटेनेंस के अभाव के कारण खराब पड़े हुए हैैं। इसके कारण स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि जल्द ही इन्हें ठीक किया जाएगा।
नहीं आ रहा साफ पानी
भीषण गर्मी में राहगीर गला तर करने के लिए हैैंडपंप के पास रुकते हैैं। लेकिन, हैैंडपंप चलाने पर पानी न आने से निराश हो जाते है। इसको लेकर बिहारीपुर व नौमहला वार्ड निवासियों ने बताया कि हैैंडपंप काफी समय से खराब पड़े हैैं। इसके साथ ही जो ठीक हैैं, उनमें पानी के साथ गंदगी भी आ रही है। इसको लेकर वार्ड पार्षदों का कहना है कि हैैंडपंप ठीक कराने के लिए निगम में शिकायत कर चुके हैैं। जल्द ही हैैंडपंप की मरम्मत की जाएगी।
3904 हैैंडपंप है शहर में
जलकल विभाग की मानें तो विभाग की ओर से 24 से 48 घंटों में खराब हैैंडपंप को ठीक कर दिया जाता हैैं। लेकिन, खराब हैैंडपंप की शिकायत करने के बाद भी उनकी मरम्मत नहीं होना, विभाग के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। निगम से मिले आंकड़ों के मुताबिक निगम क्षेत्र में जलकल विभाग की ओर से 3904 इंडिया मार्क हैैंडपंप लगाए गए थे। इनमें से 20 हैैंडपंप को रिबोर करने का कार्य किया जाना है। वहीं इनमें से कई हैैंडपंप चालू हालत में नहीं हैैं। वहीं पब्लिक को पानी की सुïिवधा देने के लिए विभाग के पास 28 टैंकर हैं।
यहां पर ढलान से उतरते ही रोड किनारे हैैंडपंप लगा हुआ है, जो लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। यह हैैंडपंप राहगीरों के लिए पानी का बेहतर सोर्स है। लेकिन, इसके खराब होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। केस-02, कचहरी रोड
कचहरी रोड स्थित मस्जिद के बाहर लगा हुआ हैैंडपंप काफी समय से खराब है। खराब पड़े इस हैैंडपंप की मरम्मत नहीं की गई है। इस कारण कचहरी आने वाले हजारों लोगों को पीने के पानी के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है।
केस-03, बीएसएनएल ऑफिस के सामने
शहर के मुख्य मार्गो में से एक चौपुला से जिला पंचायत की ओर जाने पर बीएसएनएल ऑफिस के सामने हैैंडपंप करीब दो महीनों से खराब पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो माह पहले इसमें काला पानी आने लगा था। उसके बाद यह पूरी तरह बंद हो गया।
3904 निगम क्षेत्र में लगे हैैंडपंप की संख्या
20 रिबोर करने योग्य
15 अस्थाई रूप से खराब
28 टैैंकरों की संख्या वर्जन
हैैंडपंप खराब होने की वजह से लोगों की परेशानी को देखते हुए जलकल विभाग को शिकायत की है। विभाग की ओर से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही गई हैै।
-प्रेमचंद, पार्षद, बिहारीपुर सिविल लाइन हैैंडपंप हाल में ही खराब हुआ है। इसको लेकर निगम में शिकायत की गई है। विभाग की ओर से जल्द हैैंडपंप ठीक कराने की बात कही गई है।
-अमित कुमार, पार्षद, नौमहला
इतनी गर्मी में पानी की सुविधा जगह-जगह होनी चाहिए। हैैंडपंप खराब होने से स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।
-मनोज, स्थानीय विभाग की ओर से लगातार खराब हैैंडपंप की मरम्मत की जा रही है। हैैंडपंप खराब होने की जानकारी संज्ञान में आई है। टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-आरके यादव, जीएम, जलकल विभाग