प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बनाया जाएगा कोरोना फ्लू कॉर्नर
- शासन ने कोरोना फ्लू कॉर्नर बनाने का दिया आदेश, डीएसओ करेंगे आईएमए पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
- प्राइवेट हॉस्पिटल्स में स्क्रीनिंग और जांच के बाद ही पेशेंट्स को मिलेगा ट्रीटमेंट बरेली : कोरोना के केसेस बढ़ने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट फिर से अलर्ट मोड में आ गया है। शासन के आदेश के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल्स में फिर से कोरोना फ्लू कॉर्नर बनाए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच और स्क्रीनिंग हो सके। वहीं जांच के दौरान अगर किसी पेश्ेांट या तीमारदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसे कोविड हॉस्पिटल में एडमिट करया जाएगा। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिलेगी। आईएमए के साथ मीटिंगहेल्थ अफसरों के अनुसार सरकारी अस्पतालों की तुलना में प्राइवेट हॉस्पिटल में भी भारी संख्या में मरीज और तीमारदार आ रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल शासन के आदेश में अनुपालन में सहयोग करें इसके लिए आईएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना फ्लू कार्नर बनाने की सहमति की जाएगी।
अभी यह है व्यवस्थावर्तमान में जिला अस्पताल और 300 बेड हॉस्पिटल में कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्लू कार्नर बन जाने से अधिक से अधिक जांचे भी बढ़ेंगी वहीं लोगों का कोरोना से बचाव भी हो सकेगा। प्राइवेट हॉस्पिटल में अगर किसी मरीज और तीमारदार में कोरोना की पुष्टि होती है तो उसे 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा।
प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना फ्लू कार्नर बनाने का आदेश मिला है। जिसके अनुपालन में आगामी सप्ताह में ही आईएमए पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। डॉ। रंजन गौतम, डीएसओ।