- महाराष्ट्र, हरियाणा से लौटने वालों की संख्या में इजाफा

- हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट, कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटी सर्विलांस टीम

बरेली : होली का त्योहार नजदीक होने के चलते शहर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐसे लोगों के लिए यह खबर खास है। होली के त्योहार पर दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य जिलों से लौटने वालों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में संक्रमण बढ़ा तो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर सैंपलिंग तेज कर दी गई। बीते बीस दिनों में ऐसे 62 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। सैटरडे को ऐसे तीन लोगों की संख्या और बढ़ गई। इन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है। उन लोगों को जांच कराने के लिए कहा जा रहा है।

इसलिए सोशल डिस्टेसिंग जरूरी

मार्च माह की शुरुआत से ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई। संक्रमित आने वाले लोगों से बातचीत कर उनके संक्रमित होने की वजह जानी गई तो पता चला कि कई लोग बाहर से लौट कर आए थे तो कुछ लोग बाहर से आए लोगों के संपर्क में थे। मार्च में मिले करीब 150 संक्रमितों में ऐसे 48 लोगों को ट्रेस किया गया है।

फोकस और रैंडम सैंपलिंग पर जोर

जिले के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा, रेलवे जंक्शन, सिटी स्टेशन, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, सेटेलाइट बस अड्डा, पुराना बस अड्डा पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सैंपलिंग शुरू की। मंडे से सैटरडे तक करीब 14 और लोग संक्रमित मिले जो बाहर से लौटे थे। सैटरडे को भी तीन लोग बाहर से आने वाले संक्रमित थे। इनमें से दिल्ली से लौटने वाले दो लोगों को फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर और मध्य प्रदेश से लौटने वाले एयरफोर्स के जवान को जंक्शन पर ट्रेस किया गया।

कुछ दिन क्वारंटाइन रहें

सैटरडे को सीएमओ डॉ। सुधीर कुमार गर्ग ने शहर के लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आए तो वह उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने को कहें। प्रयास करें कि जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। जिससे विभाग की टीम संबंधित लोगों की जांच कर सके।

आयोजनों में जाने से बचें

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। रंजन गौतम ने लोगों से सामूहिक आयोजनों में न जाने को कहा है। कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते सामूहिक आयोजन कम किए जाएं। अगर ऐसे आयोजन हों तो लोग सोशल डिस्टेसिंग और मास्क आदि लगाए रहने का ख्याल भी रखें।

Posted By: Inextlive