यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल के नए फंडे
BAREILLY: यूपी बोर्ड एग्जाम अब अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। हाईस्कूल के एग्जाम तो फ्राइडे को खत्म भी हो जाएंगे, लेकिन नकल के ठेकेदार अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस सब्जेक्ट की परीक्षा उसी सब्जेक्ट के टीचर्स की ड्यूटी लगाकर नकल कराई जा रही है। इसका साफ मतलब है कि कक्ष निरीक्षक स्टूडेंट्स को बोल-बोल कर इमला लिखवा रहे हैं। थर्सडे को डीआईओएस की टीम ने एग्जाम सेंटर पर छापा मारकर चेकिंग की तो ये खुलासा हुआ।
परिसर में संदिग्ध घूमते पाए गए कक्ष निरीक्षकशाम की पाली में जीव विज्ञान का एग्जाम था। डीआईओएस केपी सिंह ने अपने सचल दल के साथ डॉ। भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विशारतगंज, शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिव नगर चंपतपुर और अजीत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुतरोई बुजुर्ग में छापा मारा। यहां पर कक्ष निरीक्षक कैंपस में संदिग्ध रूप से टहलते पाए गए। उनसे पूछताछ की गई तो वे साइंस के टीचर निकले। ऐसे में डीआईओएस ने फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया। नकल के ठेकेदार चीटिंग कराने के लिए हर संभव फंडे अपना रहे हैं। सेंटर इंचार्ज को भी इसकी भनक थी। उन्होंने डीआईओएस को इस तरह की इंफॉर्मेशन भी दी थी।