-मीटर की कमी से जूझ रहे विभाग ने दी उपभोक्ताओं को सहूलियत

-उपभोक्ताओं को रजिस्टर्ड कंपनी के ही खरीदने होंगे मीटर

BAREILLY: बिजली मीटर के लिए जूझ रहे विभाग ने उपभोक्ताओं मीटर खरीदने की छूट दी है। हालांकि विभाग ने सिर्फ उसी कंपनी के मीटर खरीदने की इजाजत दी है, जो कंपनी विभाग को मीटर मुहैया कराती है। विभाग के इस निर्णय से मीटर के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं को कुछ हद तक राहत मिलेगी। बताते चलें कि तीन महीना पहले तक विभाग ने उपभोक्ताओं को सिर्फ शपथ पत्र भरवा कर ही बिजली कनेक्शन बांट दिए थे, लेकिन इस स्कीम के बाद विभाग के पास इतने मीटर ही नहीं कि, नए उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाए जा सकें। इससे विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा।

बिल में एडजेस्ट होगी मीटर की लागत

बिजली विभाग की ओर से शहर के उपभोक्ताओं के घरों में लैंडिस, सिक्योर, एचपीएल सहित तमाम कंपनी के बिजली मीटर लगाए जाते हैं। वहीं मीटर के लिए लगातार उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत और अपनी परेशानी को कम करते हुए उपभोक्ताओं को मीटर खरीदने की बात कही है। उपभोक्ता मार्केट से लैंडिस, सिक्योर या फिर एचपीएल के मीटर खरीदकर लगा सकते हैं। मीटर की लागत विभाग बिजली बिल में एडजेस्ट करेगा। पिछले दिनों अभियान में विभाग ने ख्0,000 से अधिक नए कनेक्शन बांटे थे।

रामपुर गार्डेन में लगेगी दुकान

उपभोक्ताओं को बिजली मीटर खरीदने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। रामपुर गार्डेन स्थित विभाग के कैंपस में दुकान भी लगाने की बात अधिकारी कर रहे हैं। इसके संबंध में बिजली मीटर कंपनियों से विभाग की बात चल रही है। जल्द ही दुकान लगने की उम्मीद है। यहां पर उपभोक्ताओं को फ‌र्स्ट और थ्री फेज दोनों की मीटर आसानी से उचित दाम पर मिल सकेगा।

यह प्रयास है किया जा रहा है कि कंज्यूमर्स को बेहतर सर्विस दी जा सके। मीटर न लग पाने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसके चलते उपभोक्ताओं को मीटर खरीदने की इजाजत दी गई है।

आरपी दुबे, एसई, बिजली विभाग

Posted By: Inextlive